Agra News: खबरें आगरा की..
कृष्ण कुमार गोयल फेम के आगरा मंडल अध्यक्ष नियुक्त
आगरा, 12 जनवरी। सदर बाजार स्थित ब्रिटिश सेंटर ऑफ इंग्लिश के हाल में आयोजित कार्यक्रम में फेम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने कृष्ण कुमार गोयल को फेम आगरा मंडल अध्यक्ष पद पर घोषित कर नियुक्ति पत्र सौंपा।
कार्यक्रम में सोबती के साथ ही जिलाध्यक्ष राजेश खुराना, महामंत्री ब्रजेश पंडित का स्वागत माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ा कर किया। प्रदेशाध्यक्ष ने फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फेम व्यापारियों का एक राष्ट्रीय परिसंघ है जो भारत के 23 राज्यों में और देश के 450 जिलों में प्रभावी एवं उल्लेखनीय उपस्थिति रखता है एवं लगातार व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के प्रयास करता है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा गठित व्यापारी कल्याण बोर्ड में फेम के 5 पदाधिकारी प्रतिनिधित्व करते हैं। कृष्ण कुमार गोयल ने कहा कि अपने साथियों के साथ आगरा मंडल में व्यापारियों का सहयोग लेकर उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में सदर बाजार के व्यापार समिति की आशा कपूर, जुगनू चौहान, संजीव कपूर, दिनेश गोयल, अविनाश सेंगर, शैलेश अग्रवाल, राकेश गोयल, सतीश गोयल, यश गोयल, संजय सेंगर, धनंजय सेंगर, शक्ति सिंह, दीप बघेल, दीपक खत्री आदि मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री ब्रजेश पंडित ने किया।
________________________________________
आर.बी.एस. कॉलेज में 'राष्ट्रीय युवा दिवस' का आयोजन
आगरा, 12 जनवरी। राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय, मुख्य परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के उपलक्ष्य में 'राष्ट्रीय युवा दिवस' कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की वंदना और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर 'यंग लीडर डायलॉग प्रतियोगिता' का आयोजन हुआ, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने सहभागिता दर्ज की।।कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. तरुण कांत पाठक, डॉ. धनंजय, डॉ. अम्बरीष कुमार, डॉ. रुचि श्रीवास्तव एवं डॉ. दिनेश ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर प्रकाश डाला।
________________________________________
ताजमहल में उर्स के खिलाफ हिंदू महासभा का प्रदर्शन, ज्ञापन
आगरा, 12 जनवरी। अखिल भारत हिंदू महासभा ने ताजमहल में प्रस्तावित उर्स के खिलाफ सोमवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी भगवान शिव का स्वरूप बनाकर प्रदर्शन करने पहुंचे। और ताजमहल को तेजोमहालय शिवालय बताते हुए उर्स पर रोक लगाए जाने की मांग की।
अखिल भारत हिंदू महासभा जिला अध्यक्ष मीरा राठौर का ऐलान अगर तेजो महल के अंदर कव्वाली बिरयानी एवं कोई भी धार्मिक कार्यक्रम होगा तो भगवान शिव तांडव भी किया जाएगा। कार्यक्रम में भगवान शिव का स्वरूप बने नितेश भारद्वाज, मनीष पंडित, शंकर श्रीवास्तव, विपिन राठौर, निशा ठाकुर, शशि ठाकुर, नंदू उपस्थित थे।
________________________________________
कान्हा गौशाला में गौ सेवा-गायों को आहार दान
आगरा, 12 जनवरी। श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन महासभा के तत्वावधान में सोमवार को कान्हा गौशाला, शाहदरा चुंगी में गौ सेवा गायों को आहार दान कार्यक्रम किया गया। महासभा के पदाधिकारियों महिला इकाई, युवाओं एवं समाजजनों ने लगभग 900 गौमाताओं को हरा चारा, हरी सब्जियां और गुड़ एवं अन्य पौष्टिक आहार अर्पित किया। शीत ऋतु को देखते हुए गौमाताओं को कंबलों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर शुभम जैन, पवन जैन, सुनील जैन, संजय बाबू जैन, विजय कुमार जैन, राजीव जैन, रविन्द्र जैन, राकेश जैन पर्देवाले, विवेक जैन अनंत जैन, सतीशचंद जैन, मनोज जैन, रविंद्र जैन जयंती प्रसाद जैन, अजित जैन, नीता जैन ,मीरा जैन रश्मि जैन मौजूद रहे।
________________________________________
राज्य स्तरीय जिमनास्टिक प्रशिक्षण शिविर का समापन
आगरा, 12 जनवरी। माध्यमिक शिक्षा विभाग मंडल के द्वारा प्रदेश की राज्य विद्यालय टीम का कैंप एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिमनास्टिक हाल में पिछले 4 जनवरी से आयोजित किया था गया था जो कि मंगलवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण शिविर का समापन मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण शिविर के प्रमाण पत्र प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कार प्रदान की। पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र पाकर खिलाड़ियों के खिले चेहरे इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के 18 बालक एवं 12 बालिकाएं प्रतिभा कर रही थी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनिल प्रधानाचार्य रत्न मुनि जैन इंटर कॉलेज ने किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर एस के सिंह डॉक्टर अतुल जैन कुलदीप जैन क्रीडा अध्यापक मंडली कीड़ा सचिव अनिल कुमार जनपद या क्रीड़ा सचिव डॉ दिनेश मित्तल वीरेंद्र वर्मा, संजय नेहरू कप सिंह संदीप परिहार पंकज कश्यप लता चौहान ज्योति सिंह उपस्थित थे।
________________________________________
सदर में सड़क किनारे खड़ी सीएनजी कार में अचानक आग
आगरा, 12 जनवरी। थाना सदर बाजार के अंतर्गत गोपी चंद शिवहरे रोड पर सोमवार की शाम सड़क किनारे खड़ी एक सीएनजी कार में अचानक आग लग गई। कार से तेज धुआं उठता देख आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में धुआं निकलते ही उसमें सवार लोग तुरंत बाहर निकल आए। कुछ ही पलों में आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। बाजार क्षेत्र होने के कारण आसपास कई वाहन खड़े थे, जिन्हें सतर्कता के तौर पर तुरंत हटाया गया, ताकि आग अन्य वाहनों तक न फैल सके। स्थानीय दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने पानी और फोम की मदद से आग को पूरी तरह बुझाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि कार को काफी नुकसान पहुंचा है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments