509 आर्मी बेस वर्कशॉप कर्मी का शव नर्सरी में पेड़ से लटका मिला

आगरा, 11 जनवरी। 509 आर्मी बेस वर्कशॉप में कार्यरत कर्मी का शव रविवार की सुबह एक नर्सरी में पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। यह नर्सरी थाना मलपुरा के अंतर्गत ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ गांव में स्थित है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
खबरों के अनुसार, ग्राम ककुआ निवासी खेमचंद कुशवाहा हिंदुस्तान नर्सरी एवं फार्म नामक नर्सरी के  संचालक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि थाना ताजगंज क्षेत्र के चमरौली निवासी 39 वर्षीय सत्येंद्र कुमार पुत्र नानक चंद उनके करीबी मित्र थे। खेमचंद के अनुसार सत्येंद्र उनके साथ ही 509 आर्मी बेस वर्कशॉप में इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के पद पर कार्यरत थे। सत्येंद्र का नर्सरी पर आना-जाना लगा रहता था। वह कई बार रात में भी रुक भी जाया करते थे। 
शनिवार की शाम भी सत्येंद्र नर्सरी पर आए और वहीं ठहर गए, जबकि खेमचंद अपने घर चले गए। रविवार की सुबह जब खेमचंद नर्सरी पहुंचे और ताला खोला, तो अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। सत्येंद्र कुमार का शव नर्सरी के भीतर एक पेड़ से लटका हुआ था। घबराए खेमचंद ने तत्काल आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को नीचे उतरवाया। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी राजेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में मृत्यु का कारण पारिवारिक कलह सामने आया है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगी। 
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments