Agra News: खबरें आगरा की.....

भारतीय जाटव समाज की बैठक में सामाजिक, शैक्षिक एवं संगठनात्मक कार्यों पर हुई चर्चा 
आगरा, 10 जनवरी। नववर्ष के शुभ अवसर पर “संवाद” कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक संस्था भारतीय जाटव समाज के प्रमुख बुद्धिजीवियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भारतीय जाटव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह द्वारा की गई।
बैठक में नववर्ष में प्रस्तावित कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई तथा गत वर्ष संस्था द्वारा किए गए सामाजिक, शैक्षिक एवं संगठनात्मक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। इस अवसर पर पत्रकारिता जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले एवं संस्था से जुड़े प्रमुख साथियों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही निकट भविष्य में दिल्ली एवं भरतपुर (राजस्थान) में आयोजित होने वाली बैठकों को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में बताया गया कि विगत तीन अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री को बुद्धा पार्क के जीर्णोद्धार, निजी क्षेत्र में आरक्षण तथा धनौली में 70 से अधिक टूटने वाले घरों को बचाने संबंधी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुरूप ये कार्य अब धरातल पर उतर चुके हैं। इसके अतिरिक्त सात सितंबर 2025 और सात दिसंबर 2025 को हुए सम्मेलनों की जानकारी दी गई। 
इस अवसर पर नेत्रपाल सिंह (प्रदेश अध्यक्ष), एस.पी. सिंह (महाप्रबंधक, गेल इंडिया), लायक सिंह, डॉ. मुन्नालाल भारतीय, भारत सिंह (एडवोकेट), अर्जुन सिंह (एडवोकेट), प्रवीण कुमार, एसिंह, रविंद्र सिंह, तेज कपूर, वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
_________________________________________
लखनऊ और यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा नियंत्रित रखने को चार और इंटरसेप्टर
आगरा, 10 जनवरी। लखनऊ और यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा नियंत्रित रखने के लिए और कड़े कदम उठाए गए हैं। आरटीओ को चार इंटरसेप्टर गाड़ियां मिली हैं, जिन्हें एक्सप्रेसवे और हाईवे पर अलग-अलग जगहों पर तैनात किया जाएगा। निर्धारित से अधिक गति वाले वाहनों का चालान करेंगी। 
अधिकांश वाहन चालक स्पीड रडार नापने वाले कैमरों को देखते ही वाहन की गति धीमी कर लेते हैं। फूड कोर्ट औेर ढाबों पर रुक कर समय व्यतीत करके एक्सप्रेसवे की दूरी निर्धारित से अधिक घंटे में पूरी करते हैं। कैमरों को चकमा देने वाले ऐसे वाहनों पर इंटरसेप्टर नजर रखेंगी।
गौरतलब है कि देश के सर्वाधिक हादसे वाले 100 शहराें में आगरा भी शामिल है। वर्ष 2025 में आगरा में 1350 से अधिक हादसों में 700 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। प्रदेश सरकार द्वारा आगरा को दुर्घटना में मृत्यु शून्य जिला बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 
_________________________________________
हिंदी का वैश्विक परिदृश्य संगोष्ठी संपन्न 
आगरा, 10 जनवरी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर साहित्य संगीत संगम के तत्वावधान में हिंदी का वैश्विक परिदृश्य विषय पर चर्चा-परिचर्चा संगोष्ठी ग्रीन हाउस भोगीपुरा पर संपन्न हुई।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए नीलम शर्मा ने कहा कि हिंदी ही वह माध्यम है जो पुनः भारत को विश्व गुरु बना सकती है। शुभारंभ पूजा तोमर की सरस्वती वंदना से हुआ। हरीश भदोरिया ने कहा हिंदी ने पिछले एक सौ वर्षों में जिस तेजी से ऊंचाइयों छुआ है, उससे यह विश्वास होता है कि हिंदी शीघ्र ही विश्व भाषा की गद्दी पर आसीन होगी। निधि शर्मा ने हिंदी की सामर्थ्य को व्यक्त किया। 
सुशील सरित ने कहा कि हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए जो संस्थाएं काम कर रही है उन में उत्तर प्रदेश संस्थान, केंद्रीय हिंदी संस्थान, साहित्य मंडल नाथद्वारा सहित दक्षिणी अफ्रीका यूके और कनाडा आदि की संस्थाएं शामिल हैं। चंद्रशेखर शर्मा, हरीश अग्रवाल, सुधीर शर्मा, डॉक्टर यश शर्मा , डॉ नीरज स्वरूप, नीलेन्द्र श्रीवास्तव, अक्षांश आदि की उपस्थिति रही।
_________________________________________
दिगम्बर जैन महासमिति की सभा में सांसद नवीन जैन व राष्ट्रीय मंत्री जितेन्द्र जैन का अभिनंदन 
आगरा, 10 जनवरी। दिगम्बर जैन महासमिति के तत्वावधान में शनिवार को एम.डी.जैन इंटर कॉलेज, हरीपर्वत के नवीन निर्मित सभागार में सभा का आयोजन किया गया। सभा में सम्पूर्ण संभाग से जैन समाज के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, युवा एवं महिला मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभा की अध्यक्षता दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विपिन जैन (मेरठ) ने की। उन्होंने जैन समाज में संगठन की वर्तमान आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज की एकजुटता ही भविष्य की सबसे बड़ी शक्ति है।
मुख्य अतिथि सांसद नवीन जैन का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। विशिष्ट अतिथि प्रदीप जैन ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री जितेन्द्र जैन का अभिनंदन किया गया। संचालन मनोज जैन बाकलीवाल ने किया।
_________________________________________
खाटू श्याम के भजनों पर झूमे भक्त, नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत
आगरा, 10 जनवरी। अखिल भारतीय माथुरवैश्य महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश गुप्ता का स्वागत-सम्मान शनिवार को ओमकार अपार्टमेंट पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ट्रांसयमुना, बुन्दूकटरा, सिकन्दरा सहित जिले की 32 इकाइयों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुकेश मामा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभूतपूर्व सम्मान के लिए वह सदैव ऋणी रहेंगे। सक्रिय लोगों को ही टीम से जोड़ा जाएगा। समाज में राजनीति करने वालों से उनकी दूरी रहेगी।
इस दौरान मनीष अलंकार रीता अलंकार राकेश मेरोठिया, आनंद गुप्ता कानपुर, विनोद सर्राफ़, दीपक मुरैना का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र कंजोलिया ने बताया कि नए साल के अवसर पर खाटू श्यामजी भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। बाबा के भजनों पर भक्तगण झूमकर नाचे। संचालन संगीता कोठिया व राजेश गुप्ता ने किया। विनोद कोठिया, प्रदीप गुप्ता, कमल प्रकाश, राजकुमार गुप्ता, अमित गुप्ता, अमिष गुप्ता, प्रीति गुप्ता, अर्चना गुप्ता, ममता गुप्ता, संदीप गुप्ता उपस्थित रहे।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments