Agra News: खबरें आगरा की....

उपलब्धि: गंभीर पोस्ट-बर्न कॉन्ट्रैक्चर पीड़िता का एसएन में सफल ऑपरेशन 
आगरा, 17 जनवरी। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने जलने के बाद हुए गंभीर पोस्ट-बर्न कॉन्ट्रैक्चर से पीड़ित 45 वर्षीय महिला का सफल ऑपरेशन कर उसे शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक रूप से भी नया जीवन दिया है।
मरीज लंबे समय से इस विकृत स्थिति से जूझ रही थी। जलने की घटना के बाद गर्दन और चेहरे की त्वचा अत्यधिक सिकुड़ चुकी थी, जिससे वह न तो ठीक से खाना-पीना कर पा रही थी और न ही गर्दन सीधी रख पा रही थी। मुंह से अनियंत्रित रूप से लार गिरना, सामान्य बोलचाल में परेशानी और लगातार दर्द ने उसका दैनिक जीवन लगभग ठप कर दिया था। इस अत्यंत जटिल और तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन को प्लास्टिक सर्जन डॉ. पुनीत भारद्वाज के नेतृत्व में सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। उनकी टीम में डॉ. ऋषभ, डॉ. वीनेश और डॉ. सुलभ शामिल रहे। सर्जरी के दौरान पहले कॉन्ट्रैक्चर रिलीज की गई, जिससे जकड़ी हुई त्वचा को मुक्त किया गया। इसके बाद पीटीएसजी (Partial Thickness Skin Graft) तकनीक के माध्यम से गर्दन और निचले चेहरे का पुनर्निर्माण किया गया। यह सर्जरी कार्यात्मक और सौंदर्य, दोनों दृष्टि से बेहद अहम रही, क्योंकि इससे मरीज की शारीरिक क्षमता के साथ-साथ उसका आत्मविश्वास भी लौट सका।
मरीज इससे पहले कई निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भटक चुकी थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह महंगे इलाज का खर्च वहन नहीं कर पा रही थी। ऐसे में एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में निःशुल्क और उच्चस्तरीय उपचार मिलना उसके लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा।
______________________________________
एस.आई.आर. को लेकर सांसद नवीन जैन ने किया जनसंपर्क
आगरा, 17 जनवरी। एस.आई.आर. विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने महानगर के बल्केश्वर मंडल अंतर्गत लाल मस्जिद क्षेत्र में बूथ संख्या 342 एवं 343 पर घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क अभियान के साथ-साथ लाल मस्जिद क्षेत्र में विशेष शिविर लगाकर एस.आई.आर. से संबंधित प्रपत्रों एवं नए मतदाताओं के प्रपत्र भरवाए गए। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता कर अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाए तथा आवश्यक संशोधन कराए। इस दौरान सांसद नवीन जैन ने कुंडी खटखटाकर नागरिकों से संवाद स्थापित किया और उन्हें एस.आई.आर. के उद्देश्य, प्रक्रिया एवं महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
मतदाता जागरूकता अभियान में मंडल उपाध्यक्ष मानव कुमार, मंडल महामंत्री चंद्रेश गर्ग, पार्षद मुरारी प्रसाद अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अमित अग्रवाल ग्वाला, अमित अग्रवाल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुमकुम उपाध्याय, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष शेलू गौतम, वंश अग्रवाल, पूजा जैन, राहुल तिवारी उपस्थित रहे।
______________________________________
सिकंदरा बाईपास मार्ग से हटाए गए अतिक्रमण 
आगरा, 17 जनवरी। अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए सिकंदरा क्षेत्र में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नगर निगम की संयुक्त टीम ने व्यापक अभियान चलाया। यह कार्रवाई सब्जी मंडी से केके नगर तक नेशनल हाईवे के दोनों ओर की गई, जहां लंबे समय से अवैध रूप से कब्जा कर यातायात और पैदल राहगीरों के लिए परेशानी खड़ी की जा रही थी।
अभियान के दौरान फुटपाथों पर किए गए बड़ी संख्या में अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए गए। ठेले, अस्थायी दुकानें, शेड और अवैध निर्माण हटाए गए, जिससे हाईवे पर ट्रैफिक बाधा और जाम की स्थिति बनी रहती थी। अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस और चेतावनी दी जा चुकी थी, इसके बावजूद उन्होंने फुटपाथ और सड़क किनारे से कब्जा नहीं हटाया, जिसके बाद सख्त कार्रवाई जरूरी हो गई।अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया और पुलिस तथा अतिक्रमणकारियों के बीच नोकझोंक की स्थिति भी बनी। हालांकि मौके पर तैनात पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए अभियान को बिना किसी बड़ी अप्रिय घटना के पूरा कराया। एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहा।
______________________________________
संस्कार भारती ने की लोककला और चित्रकला के राष्ट्रीय भरतमुनि सम्मान की घोषणा 
आगरा, 17 जनवरी। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती ने इस वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर भरतमुनि सम्मान 2025 लोककला एवं दृश्यकला के कला के विद्वानों को देने की घोषणा की है। लोककला के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की वेदमती शैली की प्रमुख पंडवानी गायिका प्रभा यादव एवं दृश्यकला के अंतर्गत पुणे महाराष्ट्र के चित्रकार चिंतामणि हसबनीस को उनकी कला साधना और अपने कार्यक्षेत्र में विशेष योगदान के लिए आगामी 01 फरवरी को ठाणे, महाराष्ट्र में एक भव्य समारोह में अखिल भारतीय भरतमुनि सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विगत तीन वर्षों से संस्कार भारती अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष दो कला विधाओं में यह पुरस्कार प्रदान कर रही है। संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री नन्द नन्दन गर्ग ने बताया कि इन कलाकारों का चयन विशेषज्ञों की राष्ट्रीय स्तर की एक समिति द्वारा किया गया है, जिसका नेतृत्व सुरबाज के अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलासाधक और संस्कार भारती के अखिल भारतीय महामंत्री श्री अश्विनी एम दलवी ने किया है, आगरा निवासी संस्कार भारती के अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रवाल भी इस चयन समिति के सदस्य रहे हैं।
______________________________________
आगरा में 30 जनवरी से 1 फरवरी तक आर्य महासम्मेलन
आगरा, 17 जनवरी। वैदिक संस्कृति, सामाजिक सुधार और राष्ट्र निर्माण की चेतना को सशक्त करने के उद्देश्य से आर्य समाज द्वारा तीन दिवसीय आर्य महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 
आर्य केंद्रीय सभा के मनोज खुराना ने बताया कि कमला नगर स्थित जनक पार्क में यह महासम्मेलन 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व 29 जनवरी को प्रातः नौ बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंत्री वीरेंद्र कनवर ने बताया कि सम्मेलन में देशभर से प्रख्यात वैदिक विद्वानों और संतों की सहभागिता रहेगी। प्रमुख आमंत्रित वक्ताओं में हरिद्वार से योग गुरु स्वामी रामदेव, दिल्ली से स्वामी आर्यवेश, लखनऊ से आचार्य स्वदेश, एटा से आचार्य वागीश, बिजनौर से भजनोपदेशक कुलदीप आर्य, एमडीएच ग्रुप से राजीव गुलाटी, उत्तर प्रदेश आर्यवीर दल के प्रान्त प्रमुख जितेंद्र भाटिया तथा हाथरस से यज्ञ ब्रह्मा आचार्य पवित्रा शामिल हैं।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments