आयकर विभाग एनसीआर की आगरा में दो प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई से हड़कंप, लिंक एक्शन होने की संभावना

आगरा, 06 जनवरी। आयकर विभाग द्वारा मंगलवार की सुबह शहर के दो प्रमुख प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई शुरू करने से व्यापारिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है। यह कार्रवाई दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से आई आयकर विभाग की विशेष टीमों द्वारा की जा रही है। स्थानीय अधिकारी इस बारे में अनभिज्ञता जता रहे हैं।
नुनिहाई क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयों रोमसंस और अशोका ऑटो सेल्स पर विभागीय टीमें जांच में जुटी हैं। हालांकि ऑटोमोबाइल व्यापार से जुड़े एक अन्य प्रतिष्ठान पर भी कार्रवाई की बात की जा रही है, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि संभवतः एनसीआर क्षेत्र के किसी अन्य प्रतिष्ठान पर जांच के दौरान लिंक मिलने पर आगरा के इन प्रतिष्ठानों को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया। संभावना जताई जा रही है कि यह लिंक किसी जमीन से जुड़े कारोबार आय बोगस एंट्री से 
की हो सकती है।
सुबह सात से आठ बजे के बीच आयकर विभाग की टीमों ने दोनों प्रतिष्ठानों पर एक साथ पहुंचकर दस्तावेजों की गहन जांच की। कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय रखी गई है। जांच में स्थानीय आयकर अधिकारियों और कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया है। यह भी संकेत मिल रहे हैं कि मामला संवेदनशील हो सकता है। दिल्ली और फरीदाबाद आदि क्षेत्रों से आई टीमों ने रिकॉर्ड, लेन-देन से जुड़े दस्तावेज, खातों और डिजिटल डेटा की बारीकी से पड़ताल शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान परिसरों में आने-जाने पर नियंत्रण रखा गया और कर्मचारियों से भी आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। आयकर विभाग की टीमें टैक्स से जुड़े संभावित अनियमितताओं, आय-व्यय के विवरण और अन्य वित्तीय पहलुओं की जांच कर रही हैं।
फिलहाल विभाग की ओर से आधिकारिक तौर पर कार्रवाई के कारणों को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि आयकर विभाग को किन बिंदुओं पर आपत्तियां हैं और आगे क्या कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कुछ लोगों में चर्चा रही कि आत्माराम मोटर्स के यहां भी जांच टीम पहुंची है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments