Agra News: खबरें आगरा की.....

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ली राष्ट्रीय मोर्चा के प्रमुखों की बैठक, सांसद चाहर ने भी रखे सुझाव
आगरा, 05 जनवरी। फतेहपुर सीकरी के सांसद और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने सोमवार को नई दिल्ली में पार्टी के सभी मोर्चों के राष्ट्रीय अध्यक्ष/महामंत्री/प्रभारी संयुक्त बैठक में भाग लिया। बैठक में भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने सभी का मार्गदर्शन किया।
बैठक में संगठन कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। सांसद राजकुमार चाहर ने भी बैठक में अपने सुझाव रखे। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल व राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ की विशेष उपस्थिति रही।
_______________________________________
पंचम शैल विन अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ
आगरा, 05 जनवरी। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में सोमवार को शैली शाह स्मृति पंचम शैल विन अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष बीना लवानिया ने किया।
टूर्नामेंट में 32 विद्यालयों की टीम के 145 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन अंडर 13 (बालक एवं बालिका वर्ग), अंडर 17 (बालक एवं बालिका वर्ग), अंडर 17 (मिक्स डबल) श्रेणियों में 72 मैच खेले गए। स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता तथा सुनीता गुप्ता ने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों के लिए ट्राफी, प्रमाण-पत्र के अतिरिक्त नकद धनराशि देने की घोषणा की।
पहले दिन के परिणाम इस प्रकार रहे-
उत्कर्ष वर्मा (सुमित राहुल गोयल मेमोरियल सी. से. स्कूल) ने अबीर (होली पब्लिक स्कूल) को 30-22 से, सूर्यांश (शिवालिक कैंब्रिज स्कूल) ने युवराज (आगरा पब्लिक स्कूल) को 30-01 से, शिव राठौर (कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल ने युवराज (सी.बी. स्कूल) को 30-03 से, रिधान (सेंट एंड्रयूज प्रीमियर स्कूल) ने कार्तिक (दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल) को 30-11 से, विकास (सरस्वती विद्या मंदिर) ने दर्श (सेंट काॅनरेड्स इंटर काॅलेज) को 30-12 से, राघव सोलंकी (गायत्री पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम) ने अंश कुमार (डी.एस.बी. इंटरनेशनल स्कूल) को 30-06 से आयुष चौधरी (गायत्री पब्लिक स्कूल) ने ईशान अरोड़ा (भारतीय विद्यापीठ बाल भारती) को 30-15 से हराया। अन्य मुकाबलों के भी रोचकता देखने को मिली।
_______________________________________
एक बार फिर पकड़ी गईं ऑटो रिक्शा में सवारियों के जेवर गायब करने वाली महिलाएं 
आगरा, 05 जनवरी। शहर में एक बार फिर ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रही महिलाओं को निशाना बनाकर पर्स से आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। थाना सदर बाजार पुलिस ने दो शातिर महिला अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने के आभूषण और नकदी भी बरामद की गई। दोनों अभियुक्ताओं के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, 6 नवंबर 2025 को एक महिला ने थाना सदर बाजार में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि 5 नवंबर 2025 को वह अपने भाई के घर जाने के लिए राजेश्वर मंदिर के सामने से एक ऑटो में बैठी थी। ऑटो में पहले से दो महिलाएं सवार थीं। सफर के दौरान पीड़िता को किसी तरह की असहजता महसूस नहीं हुई, लेकिन जब वह राजामंडी चुंगी पर उतरकर आगे बढ़ी तो उसे अपने बैग में रखा छोटा पर्स गायब मिला। पर्स में सोने के कीमती आभूषण रखे हुए थे।
शिकायत के आधार पर थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को 4 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे ऑटो में सवार अकेली या बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाती थीं और भीड़ व सफर की अफरा-तफरी का फायदा उठाकर पर्स से आभूषण चोरी कर लेती थीं।
पुलिस ने उनके कब्जे से एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठियां, एक सोने का मंगलसूत्र, दो सोने की चूड़ियां और 500 रुपये नकद बरामद किए। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।
_______________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments