Agra News: खबरें आगरा की......

अमानवीयता पर एक्शन: जीवनी मंडी चौकी प्रभारी के निलंबन के बाद थाना छत्ता प्रभारी का भी तबादला
आगरा, 04 जनवरी। थाना छत्ता क्षेत्र अंतर्गत जीवनी मंडी चौकी में युवक को अमानवीय तरीके से पीटे जाने के मामले में चौकी इंचार्ज को निलंबित किए जाने के बाद थाना प्रभारी छत्ता को भी उनके पद से हटा दिया गया।
गौरतलब है कि सैंया थाना क्षेत्र के गांव वीरई निवासी नरेंद्र कुशवाह ने डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास से शिकायत की थी कि वह अपने भाई धीरज कुशवाह के साथ आगरा में टेंपो से दूध सप्लाई का काम करता है। नरेंद्र खुद टेंपो चलाना नहीं जानता और केवल उसमें बैठा रहता था। घटना के दिन जीवनी मंडी क्षेत्र के गरीब नगर के बाहर उनका टेंपो खड़ा था। उसका भाई दूध देने गली में गया हुआ था। इसी दौरान वहां किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। सूचना पर जीवनी मंडी चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। कुछ लोगों को पकड़कर चौकी ले जाने के लिए टेंपो में बैठने को कहा गया। नरेंद्र ने स्पष्ट किया कि उसे टेंपो चलाना नहीं आता है, यह उसका भाई ही चलाता है। आरोप है कि इसी बात पर पुलिसकर्मियों का गुस्सा भड़क उठा। नरेंद्र को जबरन चौकी ले जाया गया। चौकी में उसके साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गईं। पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने तत्काल चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार को निलंबित कर दिया। उनकी जगह गौरव राठी को नया चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया। अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की आंतरिक जांच जारी है। इसी क्रम में अब थाना छत्ता प्रभारी को भी हटा दिया गया।
_______________________________________
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 138 मरीजों की जांच 
आगरा, 04 जनवरी। माधव मिलन एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा नि:शुल्क मेडिकल शिविर अनुपम रॉयल पुरानी विजय नगर कॉलोनी में लगाया गया, जिसमें 138 व्यक्तियों ने लाभ प्राप्त किया।
शिविर में ब्लड शुगर, कोलस्ट्रोल, कैल्शियम, विटामिन डी ब्लड शुगर, थाईराइड की जाँच की गयी। डॉ पवन गुप्ता, रुपल अग्रवाल, अभिलाषा गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, आकाश गुप्ता, प्रकाश राघवेंद्र दुवे हरबीर सिंह असीम गुप्ता आदि डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की। शिविर में आलोक आर्या, राजीव अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, प्रवीण खंडेलवाल, अशोक अग्रवाल, डा नरेश सूद, अजय तोशनीबाल, अंकुश गुप्ता, रवी गुप्ता, अजय वहावलपुरिया, आलोक अग्रवाल, स्वतंत्र गुप्ता, धर्मेंद्र गर्ग, विनोद गुप्ता, अंकुश गुप्ता ने सहयोग प्रदान किया।
_______________________________________
बेबी रानी ने बांटे कंबल व पुष्टाहार
आगरा, 04 जनवरी। प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने रविवार को धनौली तथा आसपास की आबादी क्षेत्र में भीषण शीत लहर से बचाव हेतु गरीब, जरूरतमंद असहाय और वृद्ध लोगों को ठंड से बचाव हेतु शिविर लगाकर कंबल व पुष्टाहार का वितरण किया गया। 
शिविर की व्यवस्था का संचालन उप जिलाधिकारी सदर सचिन राजपूत के निर्देशन में तहसीलदार सदर व उनकी  टीम द्वारा किया गया तथा व्यवस्था में सहयोग ब्लॉक प्रमुख अकोला द्वारा प्रदान किया गया।
_______________________________________
झरना नाले के निकट हाईवे से हटाए अतिक्रमण
आगरा, 04 जनवरी। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से हाईवे पर अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई को अभियान चलाया गया। इस दौरान झरना नाले के पास हाईवे की जमीन पर बनी कई दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त किया गया।
झरना नाले के पास हाईवे की जमीन पर लंबे समय से अवैध कब्जे की शिकायतें थीं। दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार पूर्व में नोटिस भी दिया गया लेकिन दुकानदारों ने जगह खाली नहीं की। इस पर रविवार को यह अभियान चलाकर आधा दर्जन से अधिक दुकानों को हटा दिया गया।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments