एआई से फोटो बनाकर फैलाई तेंदुए की दहशत!
आगरा, 04 जनवरी। एत्मादपुर क्षेत्र के गांवों में तेंदुआ दिखने की सूचना फर्जी पाई गई है। तेंदुए की वायरल फोटो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से बनाई गई थी। वन विभाग और पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इंटरनेट मीडिया पर एक फोटो वायरल की गई थी, जिसे सीसीटीवी फुटेज बताया गया था। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग और पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया गया। हालांकि, जांच में पता चला कि वायरल फोटो एआई से जनरेट की गई थी और सूचना पूरी तरह फर्जी निकली। किसी ने सनसनी फैलाने के उद्देश्य से एआई से तेंदुए की फोटो जनरेट कर एत्मादपुर क्षेत्र में घूमने की जानकारी दी।
वन विभाग अब फोटो बना प्रसारित करने वाले व्यक्ति को खोज आईटी नियमों के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। रेंज अधिकारी पुनीता यादव का कहना है कि सुबह ग्रामीणों से तेंदुआ दिखने की खबर मिली। टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सुरक्षा को देखते हुए ट्रैपिंग केज झरना नाले के समीप लगाया गया।
इधर वायरल फोटो की जांच आईटी एक्सपर्ट से कराई गई, जिसमें पुष्टि हुई कि ये तस्वीरें एआई टूल से बनाई गई हैं। डीएफओ राजेश कुमार ने कहा कि लोगों द्वारा एडिटेड फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की गई। फोटो कहां से प्रसारित हुई है इसकी जांच की जा रही है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments