चांदी स्क्रैप व्यापारी को लूटने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ में दबोचे, दो को गोली लगी
आगरा, 02 जनवरी। थाना एत्माद्दौला पुलिस ने विगत 25 दिसंबर को स्क्रैप व्यापारी से मारपीट कर स्कूटी व चांदी के स्क्रैप की लूट का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया।
यह गिरफ्तारी विगत देर रात्रि थाना एत्माद्दौला पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओजी नगर जोन की संयुक्त कार्रवाई में महताब बाग के पास मुठभेड़ के दौरान हुई। बबलू उर्फ बिल्ला यादव, नितिन चौहान और रंजीत प्रजापति गिरफ्तार किए गए।
पुलिस फायरिंग में बबलू उर्फ बिल्ला यादव और नितिन चौहान के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे .315 बोर, 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल और लूटा गया करीब 35 किलो चांदी का स्क्रैप बरामद किया।
गौरतलब है कि चांदी कारोबारियों से स्क्रैप खरीदने का काम करने वाले थाना छत्ता क्षेत्र निवासी मोहसिन को विगत 25 दिसंबर की रात को लूट लिया गया था। मोहसिन उस समय अपने कारीगर फरहान के साथ स्कूटी से दो बोरियों में स्क्रैप लेकर शाहदरा स्थित कारखाने से घर लौट रहा था। नुनिहाई रोड पर पीछे से बुलेट और अपाचे बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने स्कूटी को रोक लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने लात-घूंसों और तमंचे की बट से मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर बदमाश चार से पांच लाख रुपये का स्क्रैप और स्कूटी लेकर फरार हो गए थे।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments