Agra News: खबरें आगरा की...

भागवत कथा गुरुवार से, पोस्टर का विमोचन
आगरा, 07 जनवरी। पंचकुइयां स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन में श्रीमद्‌ भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह एवं एकाद‌शी उद्यापन का आयोजन आठ जनवरी से होने जा रहा है। यह कथा पंद्रह जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर दो से पांच बजे तक होगी। 
आठ जनवरी को एक शोभायात्रा सुबह दस बजे आटे वाली बगीची से निकाली जाएगी।
यह जानकारी बुधवार को कथा यज्ञ के आयोजकों ने दी। इस अवसर पर आमंत्रण पत्र का विमोचन भी किया गया। पोस्टर विमोचन कथा व्यास श्रीहरिदास अंकित कृष्ण एवं अखिल भारतीय माधुर वैश्य महासभा के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने किया। इस दौरान शंकर गुप्ता, मनोज गुप्ता, मुख्य यजमान शोभा- आजाद गुप्ता (फिरोजाबाद), पारुल-डा. प्रमोद गुप्ता, अतुल कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
_________________________________________
नवीन जैन के प्रयास से रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस का नाम बदला, अब ‘मूकमाटी एक्सप्रेस’
आगरा, 07 जनवरी। राज्यसभा सांसद नवीन जैन के प्रयासों से रायपुर–जबलपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 11701/11702 रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस का नाम बदलकर अब “मूकमाटी एक्सप्रेस” कर दिया गया है। सांसद जैन ने बताया कि इस संबंध में रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय द्वारा बुधवार को आधिकारिक आदेश जारी किया गया।
रेलवे बोर्ड के आदेश संख्या 2026/CHG/36/01 के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर एवं पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) जबलपुर को नाम परिवर्तन सुनिश्चित करने और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सांसद नवीन जैन ने विगत एक अक्टूबर को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भेंट कर ज्ञापन सौंपा था। इसमें उन्होंने राष्ट्र संत पूज्य 108 आचार्य श्री विद्यासागर की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने हेतु उक्त ट्रेन का नाम ‘मूकमाटी’ रखने की मांग रखी थी। इस निर्णय से जैन समाज सहित श्रद्धालुओं में हर्ष और संतोष का वातावरण है।
_________________________________________
स्टाम्प शुल्क में छूट पर चैम्बर ने जताया हर्ष
आगरा, 07 जनवरी। नेशनल चैम्बर ने प्रदेश सरकार व्यवसायिक एवं औद्योगिक संपत्तियों के पारिवारिक दान विलेखों पर भी स्टाम्प शुल्क में छूट प्रदान किये जाने की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है।
चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि इस मुद्दे को चैंबर ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था। व्यावसायिक एवं औद्योगिक संपत्ति” के स्वामित्व का हस्तांतरण, विशेषकर पारिवारिक दान विलेखों के माध्यम से, अत्यधिक स्टाम्प शुल्क के कारण कठिन एवं खर्चीली सिद्ध हो रही थी। 
इस परिस्थिति का प्रत्यक्ष प्रभाव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की निरंतरता, रोजगार सृजन तथा औद्योगिक विकास पर पड़ रहा था। व्यवसायिक एवं औद्योगिक संपत्तियों के पारिवारिक दान विलेखों पर भी स्टाम्प शुल्क में छूट प्रदान किये जाने पर सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी व जनमानस को राहत प्राप्त होगी।
_________________________________________
राज्य स्तरीय जिमनास्टिक प्रशिक्षण शिविर 
आगरा, 07 जनवरी। 69वी राष्ट्रीय विद्यालयीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता हेतु शहर में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक लगे प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को अलीगढ़ के स्पोर्ट्स ऑफिसर राम मिलन ने प्रशिक्षण दिया।
राम मिलन ने सभी प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को बताया कि कहां-कहां अंक कट सकते हैं। छोटी-छोटी गलतियों की वजह से मेडल से बच्चा वंचित रह जाता है। इन छोटी गलतियों को सुधार कर कांस्य पदक से स्वर्ण पदक तक पहुंचा जा सकता है। वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल डॉ मुकेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों को और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
राजेश यादव, राम प्रवेश, जावेद ,करीना, अविनाश ,आदि प्रशिक्षण दे रहे हैं। डॉक्टर अनिल वशिष्ठ, डॉ एस के सिंह, कुलदीप जैन, डॉ अतुल जैन, अनिल कुमार, जनपद क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल ,वीरेंद्र वर्मा, संदीप परिहार पंकज कश्यप, लता चौहान, ज्योति सिंह उपस्थित थे।
_________________________________________
रेलवे लोको पायलट के घर चोरी 
आगरा, 07 जनवरी। थाना शाहगंज क्षेत्र के अर्जुन नगर में रेलवे लोको पायलट के घर में देर रात्रि चोरी कर ली गई। अज्ञात चोर घर से लाखों रुपये के आभूषण और नगदी चोरी कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। 
_________________________________________
लूटी रिवॉल्वर बरामद, एक गिरफ्तार
आगरा, 07 जनवरी। थाना सिकंदरा पुलिस ने न्यू कैलाश विहार, गैलाना रोड पर जूता फैक्ट्री के गार्ड से हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर लूटकांड का नौ दिन बाद खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी मुकुल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी जीतू उर्फ जितेंद्र अभी फरार है।
घटना थाना सिकंदरा क्षेत्र की है, जहां बदमाशों ने फैक्ट्री में तैनात सुरक्षा गार्ड को निशाना बनाते हुए उसका बैग, लाइसेंसी रिवॉल्वर और नकदी लूट ली थी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर एस ओ जी सहित कुल 10 पुलिस टीमें गठित की गई थीं। सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। इसी क्रम में आरोपी मुकुल को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी निशानदेही पर लूटी गई लाइसेंसी रिवॉल्वर और अन्य सामान बरामद किया गया।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments