पालीवाल पार्क के तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत

आगरा, 05 जनवरी। थाना हरिपर्वत क्षेत्र में स्थित पालीवाल पार्क के तालाब में सोमवार की सुबह अस्सी वर्षीय वृद्ध का शव मिला। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी मौत हादसे में हुई या किसी और वजह से। पुलिस गम्भीरता से पड़ताल में जुटी हुई है।
मृतक का नाम चरण सिंह बताया गया है। वह रोजाना टहलने पालीवाल पार्क में आते थे। खबरों के अनुसार चरण सिंह सुबह पार्क पहुंचे थे। आशंका है कि वह तालाब के किनारे मछलियों को दाना डाल रहे थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर पड़े। हालांकि कुछ लोगों द्वारा आत्महत्या की संभावना भी जताई जा रही है। वहीं क्षेत्रीय लोगों के बीच गृह क्लेश को लेकर भी चर्चाएं हैं, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तालाब में तलाश शुरू कराई गई। कड़ी मशक्कत के बाद वृद्ध का शव पानी से बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसा, फिसलन और आत्महत्या सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और पार्क में मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इस घटना के बाद पालीवाल पार्क में तालाब के चारों ओर पर्याप्त बैरिकेडिंग न होने पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments