26 जनवरी को शांति वेद अस्पताल में नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर, पित्ताशय की पथरी एवं अपेंडिक्स के मरीज करवाएँ रजिस्ट्रेशन
आगरा, 11 जनवरी। लायंस क्लब ऑफ आगरा विशाल सैफायर, डॉ. दिव्या प्रकाश मेमोरियल फाउंडेशन एवं एसोसिएशन ऑफ सर्जंस ऑफ आगरा द्वारा डॉ. दिव्या प्रकाश एवं डॉ. अजय प्रकाश स्मृति नि:शुल्क आपरेशन शिविर का आयोजन सिकंदरा बाईपास मार्ग स्थित शांति वेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में 26 जनवरी को किया जाएगा।
जन जागरूकता के लिए रविवार को शिविर स्थल पर आयोजकों ने इसकी जानकारी दी। लायंस क्लब के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि शिविर में डॉ. श्वेतांक प्रकाश, डॉ. ब्लॉसम प्रकाश, डॉ. स्वाति प्रकाश और डॉ. ज्ञान प्रकाश के सहयोग से पित्ताशय की पथरी एवं अपेंडिक्स से संबंधित मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। पुरानी विजयनगर कॉलोनी एवं सिकंदरा स्थित शांति वेद हॉस्पिटल में 25 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक मरीजों के पंजीकरण किए जाएंगे।
इच्छुक मरीज अपने विशेष पर्चे, पैथोलॉजी रिपोर्ट, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, आधार कार्ड सहित पंजीकरण करवा कर शिविर का लाभ उठा सकते हैं।
डॉ. श्वेतांक प्रकाश ने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए पिछले 30 वर्षों से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में अब तक 3000 लोगों के ऑपरेशन करवाए जा चुके हैं।
लायंस क्लब के सचिव अजय मनचंदा एवं राकेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, डॉ. ब्लॉसम प्रकाश, डॉ. स्वाति प्रकाश, डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. जगतपाल, डॉ. अनुभव गोयल, डॉ. सुमित लावण्या, लायन अजय बंसल, विनय बंसल, संगीता बंसल, सुप्रिया मनचंदा, निशा गुप्ता, तक्ष जय सिंघानी, रवि खंडेलवाल, नंद बंसल मौजूद रहे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments