सिकंदरा से पकड़े गए 38 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस बांग्ला देश भेजने की तैयारी पूरी

आगरा, 09 जनवरी। शहर में अवैध रूप से रह रहे 38 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस बांग्ला देश भेजने की तैयारी है। ये सभी सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-13 की एक अवैध बस्ती में रहते पाए गए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि सभी लोग कबाड़ का काम कर रहे थे और लंबे समय से फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रहे थे।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान इनके पास से फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बरामद किए थे। जांच पूरी होने के बाद सभी आरोपियों पर विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और कोर्ट से सजा भी सुनाई गई। सजा पूरी होने के बाद अब नियमों के तहत इन्हें वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, 38 में से 30 बांग्लादेशी जिला जेल में बंद हैं, जबकि 8 नाबालिगों को बाल आश्रय गृह में रखा गया है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को पुलिस टीम सभी को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी। वहां से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के माध्यम से इन्हें बांग्लादेश सीमा पर भेजा जाएगा।
पुलिस आयुक्त के मुताबिक, बीएसएफ ने 13 जनवरी की तारीख दी है, जिस दिन औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर इन सभी को सीमा पार कराया जाएगा। पूरी कार्रवाई में सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments