Agra News: खबरें आगरा की....

अब सभी 38 बसें दौड़ेंगी दूसरे जिलों के लिए चार्जिंग के लिए शीघ्र लगेगा ट्रांसफार्मर 
आगरा, 01 जनवरी। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की सभी 38 इलेक्ट्रिक बसें अब ताजनगरी से दूसरे जिलों के लिए संचालित होंगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि बड़ों की चार्जिंग व्यवस्था के लिए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है। अब 15 जनवरी तक ट्रांसफार्मर लगवाने के बाद नोएडा, बुलंदशहर, फिराेजाबाद, मैनपुरी समेत अन्य जिलों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि इलेक्ट्रिक बसाें के चार्जिंग प्वाइंट को पावर आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर लगाने का काम 15 जनवरी से पहले पूरा हो जाएगा। वर्तमान में आगरा और मथुरा के बीच में 20 इलेक्ट्रिक बस ही संचालित हो रही हैं। चार्जिंग प्वाइंट को पावर आपूर्ति की व्यवस्था नहीं होने के चलते बाकी इलेक्ट्रिक बसों के पहिए थमे हुए थे।
गौरतलब है कि शासन द्वारा इस फरवरी 2025 में 38 इलेक्ट्रिक बस आगरा रोडवेज काे दी गई थीं। जो एक बार चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर तक चलती हैं। प्रत्येक बस का मूल्य एक करोड़ रुपये से अधिक है। इन बसों के संचालन के लिए आईएसबीटी परिसर स्थित फोर्ट डिपो में ही अलग से पूरा स्टेशन बनाया गया है।
जिसमें चार्जिंग प्वाइंट, उन्हें विद्युत आपूर्ति देने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। 
_______________________________________
सुनारी चौराहे पर लगेगी शहीद वीर गोकुला जाट की प्रतिमा, मेयर ने की घोषणा
आगरा, 01 जनवरी। शास्त्रीपुरम के निकट स्थित गांव सुनारी चौराहे पर शहीद वीर गोकुला सिंह जाट की प्रतिमा लगाई जाएगी। यह घोषणा महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने शहीद गोकुला जाट के 356वें बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में की। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा आगामी मार्च माह तक स्थापित करा दी जाएगी।
ग्राम सुनारी में आयोजित इस कार्यक्रम में गोकुला सिंह जाट के बलिदान और उनके अदम्य साहस को स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
सभा में यादराम वर्मा, बच्चू सिंह इंदौलिया, उदयवीर सिंह, अतर सिंह, अजीत चाहर, रविंद्र चौधरी, वीरपाल चाहर, कीर्ति प्रधान सहित धर्मवीर सिंह, किशन सिंह, प्रेम सिंह वर्मा, प्रेम सिंह सोलंकी, सीताराम चौधरी, अशोक ठेनुआ, चंद्रवीर एवं शिवराम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संचालन बाबूलाल छोंकर द्वारा किया गया। 
_______________________________________
लंगड़े की चौकी मंदिर पर अखंड सुंदरकांड, छप्पन भोग के दर्शन
आगरा, 01 जनवरी। नववर्ष 2026 की शुरुआत शहरवासियों ने भक्ति और अध्यात्म के साथ की। शहर में लंगड़े की चौकी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भी सुबह से रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही।
मंदिर के महंत गोविंद गुरु ने बताया कि नव वर्ष पर हनुमान जी का शानदार फूल बंगला तैयार किया गया और छप्पन भोग लगाए गए।
सुबह से शुरू अखंड सुंदरकांड पाठ रात्रि 12 बजे तक जारी रहा। वाचन प्रसिद्ध सुंदरकांड वाचक राम उपाध्याय ने किया। हनुमानजी महाराज का चोला श्रृंगार श्याम उपाध्याय द्वारा किया गया एवं महाआरती महंत गोविंद गुरु ने की, मंदिर में महंत गोपाल गुरु, महंत गोपी गुरु उपस्थित रहे। 
_______________________________________
मंत्री की गाड़ी के सामने आया कुत्ता, चालक ने ब्रेक लगाए तो पीछे से दूसरी कार ने मारी टक्कर
आगरा, 01 जनवरी। नये साल के पहले दिन मत्स्य मंत्री के काफिले के साथ दुर्घटना हो गई। थाना डौकी क्षेत्र में फतेहाबाद रोड पर मत्सय मंत्री संजय निषाद की गाड़ी के आगे अचानक एक कुत्ता आ गया। चालक ने कुत्ते को बचाने के लिए ब्रेक लगा दिए जिससे काफिले में पीछे चल रही एक कार मंत्री की कार से जा टकराई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। 
दोपहर करीब डेढ़ बजे मंत्री संजय निषाद फतेहाबाद से सर्किट हाउस आ रहे थे। काफिले में और भी कारें शामिल थीं। मंत्री की कार के चालक ने ब्रेक लगाए लेकिन तभी पीछे चल रही कार अनियंत्रित होकर मंत्री की कार से जा टकराई। हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments