साइबर ठगी: आवास विकास कालोनी की महिला से 12 लाख और बाह के युवक को लगाया 24 लाख का चूना
आगरा, 01 जनवरी। ऑनलाइन कमाई के नाम पर साइबर ठगों ने आवास विकास सेक्टर-12 की निवासी एक महिला से बारह लाख रुपये और बाह क्षेत्र के निवासी युवक से 24 लाख रुपये ठग लिए।
साइबर ठगों ने आवास विकास सेक्टर-12 की निवासी महिला को टेलीग्राम पर प्रोडक्ट रिव्यू और ऑनलाइन टास्क के जरिए कमाई का ऑफर दिया। शुरुआत में कुछ रकम वापस देकर भरोसा दिलाया गया, लेकिन जैसे ही महिला ने मुनाफा निकालने की कोशिश की, ठगों ने अलग-अलग बहानों से बार-बार पैसे जमा कराने को कहा और महिला से करीब 12 लाख रुपये की ठगी कर ली।
बाह क्षेत्र के एक युवक को भी टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर ऑनलाइन कमाई का झांसा दिया गया। शुरू में मामूली रकम मिलने के बाद युवक ने ज्यादा निवेश किया, लेकिन बाद में टास्क और मुनाफा निकालने के नाम पर ठगों ने उससे कुल 24 लाख रुपये ठग लिए।
दोनों मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई। पुलिस का कहना है कि ठग अंतरराज्यीय या विदेशी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। टेलीग्राम अकाउंट, बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजैक्शन की गहन जांच की जा रही है। ठगी की यह पूरी साजिश टेलीग्राम ऐप के जरिए रची गई, जहां पहले छोटे-छोटे टास्क और प्रोडक्ट रिव्यू के बदले मुनाफा दिखाकर भरोसा जीता गया, फिर धीरे-धीरे लाखों रुपये ऐंठ लिए गए।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments