श्री कृष्ण गौशाला कमेटी ने 200 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन और वर्ष भर का राशन सामग्री कार्ड
आगरा, 12 जनवरी। नर सेवा ही नारायण सेवा है और हर व्यक्ति और जीव मात्र के अंदर भगवान विराजमान है यह संदेश दिया था स्वामी लीला शाह ने। उन्हीं के संदेश और प्रेरणा से श्री कृष्ण गौशाला कमेटी की ओर से आज भी नर सेवा नारायण सेवा का एक अनूठा प्रयास किया जा रहा है। श्री कृष्ण गौशाला कमेटी शाहगंज द्वारा सोमवार को 200 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को वर्षभर के राशन सामान दिया गया।
श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्ग, निराश्रित विधवा, एवं जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को सर्दी के समय में गजक के साथ कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर श्री कृष्ण गौशाला कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी लाल भक्तयानी ने बताया कि स्वामी लीला शाह ने नर सेवा नारायण सेवा का संदेश दिया था उन्हीं की प्रेरणा से विगत 50 वर्षों से यह सेवा कार्यक्रम लगातार चल रहा है। मकर संक्रांति के अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को कंबल और गजक दी गई। इसके अलावा दीपावली के अवसर पर भी इन परिवारों को त्यौहार का सामान कमेटी की ओर से प्रदान किया जाता है।
अपने क्षेत्र की राशन दुकान से वर्ष भर निशुल्क लेंगे सामान
श्री कृष्ण गौशाला कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिन 200 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को राशन का कार्ड दिया गया वह परिवार अपने क्षेत्र की निश्चित की गई दुकानों से वर्ष भर राशन का सामान निशुल्क रूप से प्राप्त कर सकेंगे। कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष हरजानी ने बताया कि श्री कृष्ण गौशाला कमेटी समाज सेवा के प्रति संकल्पित है। स्वामी जी की प्रेरणा से गौ सेवा के साथ नर सेवा नारायण सेवा हम लोग कर रहे हैं। आज 200 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों के चेहरे पर खुशी की मुस्कान आई है यह हमारे लिए सौभाग्य है।
दीपावली मकर संक्रांति और त्योहार पर कमेटी करती है मदद
श्री कृष्ण गौशाला कमेटी की ओर से मकर संक्रांति दीपावली होली और बड़े त्योहार पर इन सभी जरूरतमंद परिवारों को जरूरी सामान के साथ त्यौहार का सामान उपलब्ध कराया जाता है।
इनकी रही मौजूदगी
श्री कृष्ण गौशाला कमेटी शाहगंज की ओर से आयोजित जरूरतमंद परिवारों की मदद कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी लाल भक्तयानी, उपाध्यक्ष मनीष हरजानी, जे के मदनानी, सुनील कर्मचंदानी, ज्ञानचंद मुलानी, आशु मूलचंदानी, जीतू तुलस्यानी, सोनू मदनानी,मुरलीधर पहलजानी, कपिल पंजवानी, लालचंद मोटवानी, देवी मुलानी।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments