आगरा और हरदोई की लड़कियां जीतीं, ताजनगरी और गाजियाबाद की पुरुष टीमें भी विजयी

आगरा, 12 जनवरी। तृतीय स्वर्गीय देवी राम अग्रवाल स्मृति हॉकी प्रतियोगिता में सोमवार को पहला मैच महिला वर्ग में खेला गया, जिसमें आगरा ने बुलंदशहर को 3-2 से पराजित किया। आगरा की तरफ से दो गोल वंशिका ने और एक गोल भूमि ने किया। बुलंदशहर की तरफ से एक गोल जुगनू और एक गोल सलोनी ने किया। मैन ऑफ द मैच जुगनू रहीम
दूसरा मैच बालक वर्ग में खेला गया जिसमें आगरा ने मथुरा को 6-2 से पराजित किया। आगरा की तरफ से दिनेश, अभिषेक और खलील ने दो दो गोल किए।  मथुरा की तरफ से एक गोल गोपाल, एक गोल लखन ने किया। मैन ऑफ द मैच रहे मथुरा टीम के लखन रहे।
तीसरा मैच महिला वर्ग में हरदोई बनाम झांसी के मध्य खेला गया जिसमें हरदोई ने झांसी को 6 - 1 से पराजित किया। हरदोई की तरफ से रश्मि, पायल और जैनब ने दो दो गोल किए। झांसी की तरफ से एक गोल अनुष्का ने किया। प्लेयर को मैन ऑफ द मैच मनीषा खिलाड़ी बनी।
चौथा मैच पुरुष वर्ग में झांसी और गाजियाबाद के मध्य खेला गया, जिसमें गाजियाबाद ने झांसी को 5-1 से पराजित किया। गाजियाबाद की तरफ प्रत्यूष, अमित, करण, कोमल और आनंद ने एक एक गोल किया। झांसी की तरफ से अंकित ने एक गोल किया। रोहित कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
इस मैच में मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी शिक्षा प्रभारी आगरा कैंटोनमेंट बोर्ड, विपिन वर्मा सरस्वती देवी ज्योति चंद्र उर्मिला देवी उमाकांत कुशवाहा ओम प्रकाश शर्मा ऑब्जर्वर देवी राम हॉकी टूर्नामेंट, कुलदीप सिरोही शाहिद अंसारी, तेजपाल सक्सेना, शाहिद अली, वीरेंद्र सिंह, उमेश अग्रवाल, संजय शर्मा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रहे। मैचों के निर्णायक प्रशांत शुक्ला, शकील खान अमित सक्सेना, रश्मि सिंह, आशा कुमारी, मधु कुमारी अहसानुल्लाह परवेज रहे। टूर्नामेंट का संचालन श्री संजय गौतम आगरा हॉकी के सचिव ने किया।
मंगलवार को पहला मैच पुरुष वर्ग में मेरठ बनाम वैजयंती देवी इंटर कॉलेज और दूसरा मैच महिला वर्ग में अनूपशहर बनाम अलीगढ़ और तीसरा मैच पुरुष वर्ग में इटावा बनाम आगरा और चौथा मैच महिला वर्ग में मथुरा बनाम बी डी जैन कॉलेज के मध्य होगा।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments