आगरा के स्कूलों में अवकाश और बढ़ा
आगरा, 08 जनवरी। भीषण शीतलहर, कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले में एक बार फिर स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। कक्षा 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अब शनिवार 10 जनवरी तक शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा। अगले दिन रविवार होने के कारण अब स्कूल 12 जनवरी से खुलने की संभावना है।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर यह आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ ने गुरुवार की शाम को जारी किया।
आदेश के अनुसार राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और सभी बोर्ड (सीबीएसई, सीआइएससीई, यूपी बोर्ड आदि) के स्कूलों पर यह आदेश सख्ती से लागू होगा।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, नहीं तो संबंधित के विरुद्द कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसका संपूर्ण दायित्व संबंधित प्रधानाचार्य का होगा। मौसम की स्थिति में सुधार न होने की दशा में आगे भी निर्णय लिया जा सकता है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments