बारहवीं कक्षा तक के स्कूलों में अवकाश आठ तक बढ़ा

आगरा, 05 जनवरी। जिले में जारी सर्दी के सितम के बीच स्कूलोन की छुट्टी आठ जनवरी तक बढ़ा दी गई है। 
जिला प्रशासन ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 12वीं कक्षा तक के विद्यालय आठ जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। 
जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर द्वारा शाम को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि सर्दी को देखते हुए छह से आठ जनवरी तक 12वीं तक समस्त स्कूलों में शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा। आदेश समस्त बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।
इससे पूर्व रविवार को सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। सोमवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री और अधिकतम तापमान सत्रह डिग्री बताया गया। सोमवार को भी सूर्य नारायण के दर्शन नहीं हुए। दिन भर गलन बनी रही। अधिकांश लोग अपने घरों में रजाइयों में दुबके रहे। कार्यालय जाने वाले लोगों को भी दफ्तर में हीटर का सहारा लेना पड़ा। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सुबह व रात के समय ज्यादा एहतियात बरतने की सलाह दी है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments