स्कार्पियो ने टोल लेन में खड़ी कार को मारी टक्कर, चार वाहन टकराए, लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा

आगरा, 12 जनवरी। फतेहाबाद क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार रात किलोमीटर संख्या 21 पर स्थित टोल प्लाजा की टोल लेन पांच में खड़ी कार में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। फलस्वरूप चार वाहन आपस में टकरा गए और एक कार में सवार महिला घायल हो गई। 
खबरों के अनुसार, पटना के थाना सोना गोपालपुर के संपतचक निवासी सूरज सिंह स्कार्पियो कार से कटरा से बिहार जा रहे थे। स्कार्पियो कार तेज रफ्तार होने से शनिवार रात आठ बजे टोल लेन पांच में खड़ी कार में टकरा गई। हादसे में आगे खड़ी कार में सवार बबली निवासी सिरसागंज घायल हो गईं। उनकी कार आगे खड़ी कार में टकरा गई। हादसे में स्कार्पियो सहित चार कारें आपस में टकराईं। 
टोलकर्मियों ने एंबुलेंस बुलाकर महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य के भेजा। हादसे में गुजरात से कानपुर जा रहे अनुराग निवासी मेडिकल कालोनी खलील नगर फतेहपुर की टाटा टिगोर कार, अभि सक्सेना निवासी उमेद हाइट्स उत्तरधौना लखनऊ की इनोवा क्रिस्टा भी क्षतिग्रस्त हुई।
यूपीडा के एएसओ प्रथम सुधीश कुमार ने बताया कि हादसे में एक महिला बबली घायल हुई हैं। अन्य सभी लोग बाल-बाल बच गए। क्षतिग्रस्त वाहनों को टोल प्लाजा के पास खड़ा कराया गया।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments