आगरा में 12वीं कक्षा तक के विद्यालय कल दो जनवरी को बंद
आगरा, 01 जनवरी। कड़ाके की सर्दी के बीच जिले के सभी स्कूलों को शुक्रवार दो जनवरी को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अत्यधिक शीतलहर, कोहरे और शून्य दृश्यता की संभावना के पूर्वानुमान/चेतावनी के दृष्टिगत समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन तथा समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक दो जनवरी को शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि जनपद में बढ़ रही शीतलहर एवं घने कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के दृष्टिगत कक्षा-01 से 08 तक के समस्त परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / सीबीएसई/आईसीएसई सहित अन्य समस्त बोर्ड के विद्यालयों में शुक्रवार दो जनवरी को अवकाश घोषित किया जाता है।
गौरतलब है कि चार दिन पहले सीएम योगी ने एक जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए थे लेकिन कड़ाके की ठंड पड़ने और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को 2 जनवरी बंद रखने के लिए कहा गया है।
नये साल के पहले दिन सर्दी ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा कर रख दी है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा जो कि इस सीजन का सबसे ठंडा दिन है। वहीं न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments