अंतर्राष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र, सींगना पर सांसद चाहर का केंद्रीय कृषि मंत्री से विमर्श

आगरा, 31 दिसम्बर। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान किसानों के हित, ग्रामीण विकास और भारतीय कृषि को आत्मनिर्भर बनाने से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुलाकात के दौरान अंतर्राष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र, सींगना के भव्य शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर भी गहन विचार-विमर्श किया गया। सांसद चाहर ने कहा कि यह केंद्र क्षेत्र के किसानों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि साबित होगा। इसके माध्यम से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, उन्नत शोध और नवीन नवाचारों से जोड़ा जाएगा, जिससे आलू उत्पादक किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
सांसद चाहर ने बताया कि इस अनुसंधान केंद्र के स्थापित होने से किसान उत्तम गुणवत्ता के आलू बीज स्वयं तैयार कर सकेंगे और उन्हें देश-विदेश के बाजारों तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा। इससे न केवल स्थानीय किसानों को लाभ होगा, बल्कि भारतीय आलू किसानों के जीवन में एक क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा।
बैठक में केंद्र सरकार द्वारा किसान और मजदूरों के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई। गांवों के सर्वांगीण विकास, ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और किसान-मजदूर कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण विधेयकों पर भी सकारात्मक संवाद हुआ। इसके साथ ही “विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने के लिए कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसान, मजदूर और ग्रामीण भारत के उत्थान के लिए निरंतर ठोस कदम उठा रही है। आने वाला समय भारतीय कृषि के लिए बदलाव और प्रगति का दौर होगा, जिसमें किसानों की आय, तकनीक और वैश्विक बाजारों तक पहुंच को नई मजबूती मिलेगी।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments