दबंगों ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दी विद्यालय की बाउंड्री वॉल
आगरा, 31 दिसम्बर। थाना बसई अरेला क्षेत्र अंतर्गत गांव सुताहरी स्थित केवल सिंह महपुरिया इंटर कॉलेज में रविवार की रात कुछ दबंग लोगों ने बुलडोजर से विद्यालय की बाउंड्री वॉल को ध्वस्त करा दिया। पूरी घटना कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
विद्यालय के प्रबंधक धीरेंद्र सिंह ने इस संबंध में थाना बसई अरेला में नामजद तहरीर दी है। प्रबंधक के अनुसार, यह बाउंड्री वॉल पिछले वर्ष न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बाद बनवाई गई थी, लेकिन रविवार रात आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से बुलडोजर मंगवाकर दीवार गिरा दी। प्रबंधक का आरोप है कि जब कॉलेज के चौकीदार सुरेंद्र सिंह ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। हमले के बाद आरोपित कॉलेज कार्यालय तक पहुंचे, जहां ताला तोड़कर महत्वपूर्ण रिकार्ड फाड़ दिए गए। इतना ही नहीं, आरोप है कि कार्यालय में अलमारी में रखी छात्रों की फीस के करीब सात हजार रुपये भी आरोपित अपने साथ ले गए। घटना के बाद से कॉलेज स्टाफ और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
तहरीर में शैलेन्द्र सिंह पुत्र छोटे सिंह, जितेंद्र पुत्र राममूर्ति, राजवीर पुत्र रघुवर सिंह, उदयवीर पुत्र महेंद्र सिंह निवासी पुरा गंगाराम, गजेन्द्र पुत्र श्रीराम निवासी पुरा जवाहर सहित अन्य अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। प्रबंधक ने आशंका जताई है कि यह पूरी घटना पूर्व नियोजित है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना बसई अरेला पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments