नगर निगम ने ट्रांसपोर्ट नगर में सख्ती से हटाए अतिक्रमण
आगरा, 31 दिसम्बर। नगर निगम प्रशासन द्वारा बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों के दोनों ओर खड़े कबाड़ वाहनों की बाड़ियां, दुकानों के आगे निकाले गए टिन शेड तथा डिवाइडर पर रखे गए खोखों को हटवाया गया। अचानक की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि शहर में अवैध अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर में सड़कों पर खड़े कबाड़ वाहन और अवैध ढांचे यातायात में बाधा बन रहे थे। पहले भी चेतावनी दी गई थी, इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, इसलिए सख्त कार्रवाई की गई है। आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
अभियान के दौरान कई दुकानदारों ने विरोध जताते हुए कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। दुकानदारों ने अधिकारियों से कार्रवाई रोकने की मांग की, लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी और अभियान जारी रखा।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट नगर में लंबे समय से सड़कों पर कबाड़ वाहन खड़े कर दिए गए थे, जिससे आमजन को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी। नगर निगम द्वारा पूर्व में भी इस संबंध में अभियान चलाकर चेतावनी दी जा चुकी थी, इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इस पूरे अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी अवधेश कुमार ने किया। कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम के साथ पुलिस बल भी तैनात रहा, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
Post a Comment
0 Comments