नवाचार के जरिए देश को विकसित बनाने का 'अटल' संकल्प लें युवा- महापौर || नगर निगम में हुआ काव्यपाठ, चित्रकला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
आगरा, 30 दिसम्बर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नगर निगम द्वारा मंगलवार को नगर निगम परिसर में “काव्यपाठ, चित्रकला प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, युवाओं, साहित्यकारों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान व विशिष्ट अतिथि भाजपा बृज क्षेत्र कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल रहे। कार्यक्रम संयोजक महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
महापौर ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी केवल भाजपा के आदर्श नहीं हैं, बल्कि वह पूरे देश के आदर्श हैं। उनके विचार, कविताएं और वाक शैली से देश के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत मिशन को साकार करने में बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अटल जी का ही आदर्श है कि सभी को साथ लेकर चलो, सरल व्यक्तित्व व उच्च विचारों के साथ अपने आस-पास सकारात्मक माहौल बनाते हुए आगे बढ़ो। महापौर ने समस्त आगरावासियों से अपील करते हुए कहा कि अटल जी के विचारों के साथ अपने शहर को स्वच्छ बनाएं और प्रकृति को सहेजें। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें, उसका एक से अधिक बार उपयोग करने की कोशिश करें और नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे वेस्ट मैनेजमेंट में सहयोग करें और गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में ही डालें। महापौर ने कहा कि शहर के युवा नवाचार पर कार्य करें, इसके लिए नगर निगम आगरा द्वारा युवाओं का सहयोग किया जाएगा।
महापौर ने कहा कि अटल जी का संबंध केवल बटेश्वर तक सीमित नहीं था। उन्हें आगरा का स्वाद, स्वभाव व स्नेह काफी पसंद था, उन्हें आगरा की बेड़ई काफी पसंद थी। जब वह पार्टी के अधिवेशन में आगरा आए तो आगरावालों ने उनका फूल बरसाकर स्वागत किया तो उन्होंने कहा कि आगरावालों को फूल काफी पसंद है। अटल जी हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को नाम लेकर पुकारते थे, वह हमेशा कहते थे कि आपका वरिष्ठ नेता जब तक आपको नाम लेकर न पुकारने लगे तब तक उन्हें अपना परिचय देते रहिए।
मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी ने हमेशा देश का नाम ऊँचा किया। चाहे कश्मीर हो, पोखरण हो या पाकिस्तान उन्होंने हर मुद्दे पर साहस दिखाया और दुश्मनों को चकमा देते हुए देश को नए मुकाम तक पहुंचाया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के तहत स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन तथा “ज़ीरो वेस्ट” की अवधारणा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों के साथ देश को विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरणा देना था। बच्चों की चित्रकला कृतियों और प्रतिभागियों के काव्यपाठ में साफ़–सुथरे, हरित और प्लास्टिक‑मुक्त आगरा की कल्पना प्रमुख रूप से उभर कर सामने आई।
काव्यपाठ सत्र में डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा सहित स्थानीय एवं आमंत्रित कवियों ने स्वच्छता, राष्ट्रनिर्माण और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व‑कृतित्व पर केंद्रित रचनाएँ प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को भावुक और प्रेरित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों को “स्वच्छ आगरा”, “कचरे से कंचन”, और “ज़ीरो वेस्ट मार्केट” जैसे विषय दिए गए, जिन पर आधारित मनोहारी चित्रों का प्रदर्शनी‑स्वरूप अवलोकन कराया गया।
स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में नगर निगम, आगरा की 5R पहल (Reduce, Reuse, Recycle, Repurpose, Refuse) तथा “Zero Waste Market” जैसे नवाचारों का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए वक्ताओं ने नागरिकों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक से पूरी तरह दूरी बनाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान उपयोग में लाए गए फ्लेक्स/बैनर व अन्य सामग्री को पुनःउपयोग हेतु स्वयं सहायता समूहों को सौंपने की घोषणा भी की गई, ताकि “कचरे से कंचन” की अवधारणा को व्यवहारिक स्वरूप दिया जा सके।
समापन सत्र में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति‑चिन्ह प्रदान किए गए और सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता दूत बनकर अपने‑अपने वार्डों में जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा महानगर राजकुमार गुप्ता, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ,विधायक डॉ जीएस धर्मेश, एमएलसी विजय शिवहरे, नगर निगम आगरा के पार्षदगण व अन्य तमाम लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम क संचालन भाजयुमो ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत और भाजयुमो महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित ने किया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments