मनकामेश्वर स्टेशन से एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी, आरबीएस और आईएसबीटी तक हुआ मेट्रो का ट्रायल
आगरा, 30 दिसम्बर। यूपीएमआरसी ने आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन में मेट्रो परिचालन के बाद, मंगलवार को मनकामेश्वर से आईएसबीटी तक ट्रेन का ट्रायल रन किया। लंबी टनल से होती हुई मेट्रो जब हाईवे पर पहुंची तो वाहनों के ब्रेक लग गए।
शहर में मेट्रो का पहला कॉरिडोर टीडीआई मॉल से सिकंदरा के बीच है। टीडीआई मॉल पर बने ताज पूर्वी मेट्रो स्टेशन से बिजलीघर स्थित मनकामेश्वर स्टेशन तक मेट्रो इस समय संचालित है। इसके आगे के स्टेशन एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी, आरबीएस, आईएसबीटी, गुरुद्वारा गुरु का ताल और सिकंदरा हैं। मंगलवार को मनकामेश्वर से एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी, आरबीएस और आईएसबीटी तक ट्रायल हुआ।
आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन अभी अधूरा है लेकिन जहां तक ट्रैक का काम पूरा हो चुका है वहां तक मेट्रो का ट्रायल किया गया। एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस मेट्रो स्टेशन भूमिगत हैं जबकि हाइवे पर बाकी के तीन स्टेशन आईएसबीटी, गुरुद्वारा गुरु का ताल और सिकंदरा स्टेशन एलिवेटेड हैं।
ट्रायल रन के दौरान यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार, निदेशक रोलिंग स्टॉक एवं सिस्टम नवीन कुमार, निदेशक कार्य एवं संरचना सीपी सिंह, आगरा मेट्रो के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में इसी दिन आगरा के प्रायोरिटी सेक्शन (ताज ईस्ट गेट से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक) पर ट्रेन का ट्रायल रन आयोजित किया गया था। अप लाइन पर ट्रायल रन के बाद, डाउन लाइन पर ट्रैक बिछाने का काम भी अंतिम चरण में है। जल्द ही डाउन लाइन में ट्रैक, ट्रेक्शन एवं सिग्नलिंग आदि का काम पूरा कर ट्रायल रन किया जाएगा।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments