आगरा की चार महिला क्रिकेटरों का यूपी अंडर-15 टीम में चयन, इनमें यशिका यादव को प्रदेश की कमान भी
आगरा, 30 दिसम्बर। डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन की सूचनानुसार बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर 15 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले की चार महिला क्रिकेटरों यशिका यादव, कल्पना लोधी, सिद्धांगना वर्मा, दिवशी का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया है।
यशिका यादव को उत्तर प्रदेश टीम की कप्तान नियुक्त किया गया है। यशिका यादव मध्य क्रम की बल्लेबाज और दाएं हाथ की लेग स्पिन गेंदबाज हैं।
कल्पना लोधी मध्यम गति की तेज गेंदबाज, सिद्धगना वर्मा बल्लेबाज और दिवशी मध्यम गति की तेज गेंदबाज हैं।
उत्तर प्रदेश की टीम अपना पहला मुकाबला दो जनवरी को कोलकाता में कर्नाटक के विरुद्ध खेलेगी। इन खिलाड़ियों के चयन पर शहर के सभी खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments