दो जानलेवा हादसे: ट्रक में लगी आग, कार ने मारी बाइक सवारों को टक्कर
आगरा, 30 दिसम्बर। जिले में दो नए हादसे सामने आए। आगरा-जयपुर हाईवे पर चलते हुए ट्रक में अचानक आग लग गई। चालक और परिचालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। दूसरे हादसे में थाना एत्माददौला क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर तेज गति से आ रही एक कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
खबरों के मुताबिक, आगरा-जयपुर हाईवे पर ट्रक में आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। जैसे ही धुआं उठना शुरू हुआ, ड्राइवर और उसके साथी तुरंत ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। ट्रक में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही शाहगंज थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
उधर थाना एत्माददौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना फेस-1 स्थित मुख्य मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तेज गति से आ रही एक कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना एत्माददौला पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बाइक सवारों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। हालांकि पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार कार और उसके चालक की पहचान करने में जुट गई है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments