Agra News: खबरें आगरा की.....

पुलिस कमिश्नर ने गिनाई साल भर की उपलब्धियां
आगरा, 31 दिसम्बर। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने साल के आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे वर्ष की पुलिसिंग का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट ने अपराध नियंत्रण में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। 
अवैध धर्मांतरण रैकेट का खुलासा कर 10 युवतियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 2478 मुकदमों में प्रभावी पैरवी से 3646 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई, जिनमें 3 को मृत्युदंड और 246 को आजीवन कारावास मिला।परिवार परामर्श केंद्र में 5164 शिकायतों में से 4906 मामलों का समाधान हुआ।
__________________________________________
खुले में शराब न पीने की शपथ दिलाई 
आगरा, 31 दिसम्बर। थाना ट्रांसयमुना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने नववर्ष के मद्देनज़र बुधवार को थाना परिसर में खुले में शराब पीने वालों को खुले में शराब न पीने और हुड़दंग न मचाने की शपथ दिलाई।
नए साल पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए क्षेत्र में पुलिस की निरंतर पैदल गश्त जारी है। प्रभारी ने जनता से अपील की है कि नववर्ष का स्वागत शालीनता और जिम्मेदारी के साथ करें तथा कानून का पालन करें। 
__________________________________________
सरिया व नकदी चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार 
आगरा, 31 दिसम्बर। थाना एकता पुलिस ने बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से हुई सरिया व नकदी चोरी का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का सामान और नकदी बरामद की।
कुछ दिन पहले थाना एकता क्षेत्र में स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से अज्ञात चोरों ने रात के समय छह बंडल सरिया और नकदी चोरी कर ली थी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तो दिखाई दिया कि दो अज्ञात चोर दुकान के बाहर से छह बंडल सरिया रिक्शे में लादकर ले जा रहे हैं। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की पहचान करते हुए इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
मुखबिर की सूचना पर थाना एकता पुलिस टीम ने जीरो प्वाइंट, ग्राम बुढाना मार्ग मोड़ के पास घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चार बंडल सरिया (करीब 320 किलोग्राम), दो मोबाइल फोन और ₹19,750 नकद बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्तों ने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। 
__________________________________________
विधवा के घर से लाखों की चोरी
आगरा, 31 दिसम्बर। थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला ताल की पार में अज्ञात चोरों ने सूने घर को अपना निशाना बनाया। चोर लाखों रुपये के सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
घर की मालकिन एक विधवा है। वह किसी कार्य से घर से बाहर गई हुई थी। इसी दौरान चोरों ने मुख्य गेट की कुंडी काटकर घर में प्रवेश किया। घर के अंदर रखे संदूक को खोलकर चोर उसमें रखे सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
पीड़िता ने यह आभूषण अपने पुत्रों की शादी के लिए वर्षों की मेहनत और बचत से बनवाकर सुरक्षित रखे थे। चोरी का पता चलने पर महिला बदहवास हो गई। सूचना मिलने पर थाना पिनाहट पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घर का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए और मामले की जांच शुरू कर दी है।
__________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments