आगरा आए पंकज चौधरी का दावा- जनता का भाजपा में भरोसा कायम, प्रदेश में अगली बार भी हमारी सरकार बनेगी
आगरा, 27 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शनिवार को पहली बार ताजनगरी में आए पंकज चौधरी ने दावा किया कि प्रदेश में वर्ष 2027 में भी भाजपा की सरकार ही बनेगी और कहा कि योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर और कानून व्यवस्था पर जनता को भरोसा है।
प्रतापपुरा रोड स्थित द रमाना ग्रांड में आयोजित संगठनात्मक बैठक में पहुंचे पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता को हो रहा है और यही कारण है कि मतदाता सरकार पर पूर्ण विश्वास करता है और यह विश्वास 2027 में फिर से भाजपा सरकार के रूप में सामने आएगा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भाजपा ही एकमात्र दल है जिसके कार्यकर्ता जमीन पर मेहनत करते हैं और निष्ठा के बल पर ही सामान्य कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे शीर्ष पदों तक पहुंच सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं की निष्ठा और जमीन से जुड़े होने के बल पर ही भाजपा की सरकार है। उन्होंने दावा किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनहितकारी नीतियों और योजनाओं की वजह से ही प्रदेश में वर्ष 2027 में तीसरी बार भाजपा सरकार प्रदेश में बनेगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि वे सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें क्योंकि कार्यकर्ताओं की मेहतन के बल पर ही भाजपा फिर से यूपी में सत्ता में लौटेगी।
इससे पूर शहर में आगमन पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments