कपड़ा व्यापारी ने डाउनलोड की एपीके फाइल तो साइबर ठगों ने उड़ा दिए खाते से दस लाख रुपये

आगरा, 27 दिसम्बर। कपड़े के व्यापारी द्वारा एचडीएफसी बैंक में कराई गई ऑनलाइन एफडी को साइबर ठगों द्वारा तोड़कर खाते से दस लाख रुपये निकाल लिए जाने की खबर है। इसे लेकर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित के फोन की जांच की गई, तो उसमें एपीके फाइल डाउनलोड पाई गई। व्यापारी ने व्हाटसएप पर आई एपीके फाइल को डाउनलोड कर लिया था। इसी के जरिए साइबर ठगों ने उनके फोन का एक्सेस लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। 
खबरों के मुताबिक, कपड़े के व्यापारी और जयपुर हाउस निवासी दौलतराम भोजवानी का एचडीएफसी बैंक की शाहगंज शाखा में खाता है। उन्होंने दस लाख रुपये की ऑनलाइन एफडी अपने खाते में कराई थी।
पीड़ित के अनुसार विगत 14 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे खाते से रुपये कटने का मैसेज देखा। 15 दिसंबर को वह बैंक गए, जहां मैनेजर ने बताया कि 13 दिसंबर को उनकी ऑनलाइन एफडी तोड़ी गई है।
इसके बाद 13 दिसंबर को ही पहले दो लाख, फिर तीन लाख और 14 दिसंबर को पांच लाख रुपये यानि कुल 10 लाख रुपये की खाते से निकासी हुई। पीड़ित की ओर से राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
साइबर थाने की निरीक्षक रीता यादव का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments