गुजरता साल: सूचना विभाग ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां - आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और 'लिवेबल सिटी' के रूप में नई पहचान, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन में नए कीर्तिमान

आगरा, 27 दिसंबर। साल खत्म होने के नजदीक है, ऐसे में जिला प्रशासन के सूचना विभाग ने जिले में सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं। इनमें कहा गया कि ताजनगरी के इतिहास में वर्ष 2025 स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'विकसित उत्तर प्रदेश' के संकल्प को धरातल पर उतारते हुए प्रशासन ने इस वर्ष बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। आगरा आज न केवल विश्व का प्रमुख पर्यटन केंद्र है, बल्कि बेहतरीन कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाओं वाला एक उभरता हुआ 'स्मार्ट हब' बन चुका है।
कनेक्टिविटी का महाजाल
आगरा देश का एकमात्र ऐसा जिला बन गया है, जहां से दो एक्सप्रेस-वे (यमुना और लखनऊ एक्सप्रेस-वे) का अप-एंड-डाउन प्रवाह है। नए साल में ग्वालियर ग्रीन एक्सप्रेस-वे का काम शुरू होने की उम्मीद ने विकास को नई गति दी है। शहर को जाम मुक्त करने के लिए इनर रिंग रोड और नए बाईपास का जाल बिछाया जा रहा है। धनौली में खेरिया एयरपोर्ट के समीप 343 करोड़ रुपये की लागत से 23 हेक्टेयर में नए सिविल टर्मिनल का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है, जो जुलाई 2026 तक पूरा होगा। फिलहाल खेरिया एयरपोर्ट से मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ानें संचालित हैं। आगरा मेट्रो रेल परियोजना शहरी परिवहन में एक बड़ा बदलाव लाने जा रही है। 30 किमी के दो कॉरिडोर में पहला खंड (ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक) आंशिक रूप से चालू है और दूसरा कॉरिडोर (आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक) निर्माणाधीन है। आगरा से कई वंदे भारत ट्रेनें भी गुजर रही हैं और जल्द ही गोरखपुर वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है।
सांस्कृतिक विरासत का पुनरुद्धार
योगी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर को वैश्विक धार्मिक पर्यटन स्थल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास शुरू किए हैं। केंद्र के 74 करोड़ और प्रदेश सरकार के 106 करोड़ रुपये से बटेश्वर का कायाकल्प हो रहा है। 12.33 करोड़ की लागत से अटल संकुल केंद्र विकसित हो चुका है, जबकि मंदिर कॉरिडोर, मंदिर संरक्षण और फसाड लाइटों का काम अंतिम चरण में है। पर्यटकों को रात्रि प्रवास (नाइट स्टे) के लिए प्रेरित करने हेतु अप्रैल 2025 में आगरा किला में शुरू हुआ हिंदी और अंग्रेजी लाइट एंड साउंड शो एक बड़ा आकर्षण है। जिले के प्राचीन शिव मंदिरों को जोड़कर बनाया जा रहा 'शिवालय सर्किट' धार्मिक पर्यटन की एक नई दिशा है।
मेडिकल कॉलेज बना स्वास्थ्य सेवाओं का सुपर स्पेशियलिटी केंद्र
स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगरा ने 2025 में लंबी छलांग लगाई है। एसएन मेडिकल कॉलेज अब केवल एक अस्पताल नहीं, बल्कि एक आधुनिक चिकित्सा केंद्र बन चुका है। हृदय रोगियों के लिए कैथ लैब और 30 करोड़ की कैंसर यूनिट ने हजारों लोगों को नया जीवन दिया है। जून 2025 में शुरू हुई अत्याधुनिक बर्न यूनिट और 17 मशीनों के साथ संचालित डायलिसिस सेवा ने गरीब मरीजों के लिए इलाज सुलभ बनाया है। इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एमबीबीएस और पीजी की सीटों में वृद्धि से चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में आगरा की धाक बढ़ी है।
आगरा का सुनियोजित विकास और स्वच्छता में 'टॉप-10' की धमक
नगर निगम और विकास प्राधिकरण (एडीए) ने शहर के स्वरूप को बदल दिया है। आगरा विकास प्राधिकरण ने 36 साल बाद अटल पुरम टाउनशिप जैसी आवासीय योजनाएं लॉन्च कीं। मास्टर प्लान 2031 लागू होने से शहर का सुनियोजित विकास शुरू हुआ है। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अब 100 वर्ग मीटर तक के नक्शों की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है और अन्य नक्शे 30 दिन में पास हो रहे हैं।
स्वच्छता के क्षेत्र में आगरा ने देश में 10वां स्थान प्राप्त किया। जीरो लैंडफिल सिटी की दिशा में बढ़ते कदम, मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग, वर्टिकल गार्डन और मियावाकी पद्धति से सघन वनों के निर्माण ने आगरा की आबोहवा बदली है। शहर को 'गार्बेज फ्री सिटी' और 'नेशनल वाटर अवार्ड 2024-25' से भी नवाजा गया है।
शिक्षा में नवाचार और सुरक्षित आगरा का वादा
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत 50 स्नातक और 84 वोकेशनल कोर्स शुरू किए गए हैं। माध्यमिक छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान की विशेष पुस्तक 'यस आई नो' तैयार की गई है। जिले के 2691 विद्यालयों में 19 लाख बच्चों को मध्याह्न भोजन और कस्तूरबा विद्यालयों के माध्यम से स्कूल से वंचित छात्राओं को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है।
उपलब्थियों भरा साल
विभाग का दावा है कि वर्ष 2025 आगरा के लिए उपलब्धियों से भरा रहा है। सरकार के विजन और विकास कार्यों ने शहर को एक आधुनिक, सुरक्षित और पर्यटन के अनुकूल महानगर के रूप में स्थापित किया है। आने वाले वर्षों में इन परियोजनाओं के पूरा होने के साथ, आगरा विकास की और भी ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments