अलर्ट: पुलिस ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, बिना अनुमति के न मनाएं नववर्ष का जश्न, शराब पीकर गाड़ी चलाने और हंगामा करने वाले जायेंगे हवालात

आगरा, 30 दिसम्बर। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के निर्देशन में कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नववर्ष-2026 के अवसर पर कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए हैं।
पुलिस ने नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। नववर्ष के अवसर पर वाहनों से स्टंटबाजी, तेज गति से वाहन चलाने या खतरनाक ड्राइविंग पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
निर्धारित ध्वनि मानकों के साथ ही डीजे/संगीत बजाएं एवं समय का पालन करें।आतिशबाजी या अश्लील गायन, नृत्य एवं वादन से बचें, ताकि आमजन एवं संवेदनशील वर्ग को कोई असुविधा न हो। कोई भी व्यक्ति रेव पार्टी नहीं करेगा अन्यथा उसके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
सार्वजनिक स्थानों पर हुडदंग, अत्यधिक शोर शराबा न करें। बिना अनुमति के कोई भी आयोजन न करें। सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक, भ्रामक, संदिग्ध पोस्ट न करें। नववर्ष-2026 के अवसर पर सभी महत्वपूर्ण हॉटस्पॉट्स पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस का कहना है कि मुख्य बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों के माध्यम से आगरा पुलिस द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
महिलाओं की आवाजाही वाले संवेदनशील क्षेत्रों में महिला पुलिसकर्मियों सहित पर्याप्त पुलिस बल सादा वस्त्रों में तैनात रहेगा। होटलों, क्लबों और उन स्थलों के आसपास जहाँ नववर्ष के सामूहिक आयोजन हो रहे हैं, ब्रीथ एनालाइज़र से शराब सेवन करने वालों की सघन चेकिंग की जायेगी, उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। किसी भी संगठन या समूह द्वारा विरोध प्रदर्शन या असामाजिक गतिविधियों पर नियमित निगरानी की जा रही है। आगरा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी 24×7 निगरानी रखी जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments