गुजरते साल के अंतिम शनिवार को शहर में पर्यटकों का रेला, ताजमहल पर हुजूम, शहर की सड़कों पर जाम
आगरा, 27 दिसम्बर। नए साल के आगमन से पूर्व आखिरी शनिवार को शहर के पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। ताजमहल पर भीड़ के रेले दिखाई दिए। टिकट विंडो पर हुजूम नजर आया। यही नहीं, पर्यटकों की भीड़ के चलते एमजी रोड और फतेहाबाद मार्ग पर जाम के हालात पैदा हो गए। बसई मोड़ से शिल्पग्राम तक वाहनों काे पहुंचने में सबसे अधिक परेशानी हुई।
कलक्ट्रेट से लेकर फूल सैयद चौराहे और बसई चौकी कट तक वाहनाें की लंबी लाइन लगने से 15 मिनट की दूरी तय करने में लग रहे डेढ़ घंटे से दो घंटे लग गए।
यातायात पुलिस ने शहर में टूरिस्ट बसों और भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तन लागू किया हुआ है।
दिल्ली से आने वाली टूरिस्ट बसें उत्तरी बाइपास से इनर रिंग रोड होते हुए होटल रमाडा से ताजमहल के पूर्वी गेट पर आने की व्यवस्था है। शहर में टूरिस्ट बसों और भारी वाहनों के प्रवेश पर 15 जनवरी तक के लिए रोक है। उसके बावजूद शहर की सड़कें जाम से नहीं बच सकीं। सिकंदरा आरओबी पर भी वाहनों की लंबी कतारें रहीं।
क्रिसमस की छुट्टी पर पहले से ही बड़ी संख्या में पर्यटक शहर में हैं। इसके अलावा अजमेर से आने वाले जायरीनों की दर्जनों बसेें भी शहर के शाहगंज क्षेत्र में हैं। हजारों पर्यटक और जायरीन ताजमहल देखने पहुंच गए। पर्यटकों और जायरीनों की भीड़ और उनके वाहनाें से जाम लगने की चुनौती से यातायात पुलिस जूझती रही।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments