आबकारी टीम ने कंपोजिट शॉप पर छापा मारकर पकड़ी मिलावटी शराब, सेल्समैन जेल भेजा, लाइसेंस निरस्त, मुकदमा दर्ज

आगरा, 27 दिसम्बर। आबकारी विभाग की टीम ने तहसील शमशाबाद के निकट दिगनेर स्थित कंपोजिट शराब की दुकान पर छापा मारकर 33 पौवे मिलावटी अंग्रेजी शराब और 13 ढक्कन बरामद किए। टीम ने सेल्समैन शिवराम को गिरफ्तार जेल दिया। कंपोजिट शॉप का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार की रात यह छापा मारा। मिलावटी शराब पकड़े जाने के बाद अनुज्ञापी राधेश्याम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इस दुकान पर मिलावटी अंग्रेजी शराब की बिक्री की शिकायतें काफी दिनों से मिल रही थीं। 
गौरतलब है कि वर्तमान वित्तीय साल में 243 कंपोजिट शाप खुली हैं। इसमें दिगनेर शॉप भी शामिल है। कई माह से दुकान से मिलावटी शराब की बिक्री की जा रही थी। लोगों का आरोप था कि शराब में पानी की मात्रा अधिक है। गुरुवार रात आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा। शॉप से आइकोनिक ब्रांड के 33 पौवे मिलावटी शराब और ओल्ड मोंक रम के 13 नकली ढक्कन बरामद किए गए।
जिला आबकारी अधिकारी केपी यादव ने मीडिया से कहा कि अनुज्ञापी को काली सूची में डाला जाएगा। छापा मारने वाली टीम में अमित श्रीवास्तव, बृजेंद्र पटेल शामिल रहे। जिले में चार टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें पांच जनवरी तक विशेष जांच अभियान चलाएंगी।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments