Agra News: खबरें आगरा की.....

सेंट क्लेयर्स के छात्रों ने सात पदक जीते
आगरा, 30 दिसंबर। जिला कराते सिलेक्शन व चैंपियनशिप का आयोजन जैतपुर , बाह में संपन्न हुआ जिसमे सेंट क्लेयर्स के छात्रों ने सात पदक जीते। 
सेट क्लेयर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के क्रिसमस सेलिब्रेशन आयोजन में इन सभी विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि विंग कमांडर प्रियल वार्ष्णेय, स्नेहल वार्ष्णेय, मेनेजर फादर शारजी, व प्रिंसिपल फादर सनी कोतूर ने मेडल वितरण कर सम्मानित किया।
गोल्ड पदक विजेता– 1. प्रियांशी सिंह गोयल ( काटा) 2. प्रियांशी सिंह गोयल ( कुमीते) 3. अलीना खान , 4. दक्ष सिंह सिकरवार, 5. विराज सिंह। सिल्वर पदक विजेता :  1. अद्विता शंखवार, 2. दिव्यांशी।
माइकल ली (कोच)।
_________________________________________
आगरा कॉलेज के गेस्ट हाउस निर्माण हेतु ₹11 लाख का सहयोग
आगरा, 30 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जी के आवास के निकट कार्यक्रम में सेंटर फॉर एंबीशन के निदेशक डॉ. अमित सिंह द्वारा आगरा कॉलेज, आगरा में गेस्ट हाउस के निर्माण हेतु ग्यारह लाख रुपये की धनराशि का चेक प्रदान किया गया। यह चेक माननीय मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी एवं आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी. के. गौतम की गरिमामयी उपस्थिति में सौंपा गया।
प्राचार्य प्रोफेसर सी के गौतम ने अवगत कराया कि आगरा कॉलेज, आगरा में लंबे समय से एक गेस्ट हाउस की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिससे महाविद्यालय में आने वाले विशिष्ट अतिथियों तथा परीक्षाओं से संबंधित कार्यों हेतु आगंतुकों के ठहराव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
_________________________________________
एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आगरा कॉलेज के कैडेट्स ओवरऑल चैंपियन
आगरा, 30 दिसंबर। वन यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कंबाइंड वार्षिक प्रशिक्षण शिविर–17 का समापन एयर फोर्स स्टेशन आगरा स्थित एयर फ़ोर्स स्कूल में संपन्न हुआ। शिविर में सीनियर श्रेणी के अंतर्गत आगरा कॉलेज, आगरा के एनसीसी कैडेट्स ने अपने उत्कृष्ट अनुशासन, कौशल एवं टीम भावना का शानदार प्रदर्शन करते हुए ड्रिल प्रतियोगिता, बेस्ट कैडेट, वॉलीबॉल, रस्साकशी सहित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
कैम्प कमांडर, विंग कमांडर के. एस. नेगी द्वारा विजेता कैडेट्स को पुरस्कार प्रदान किया गया। शिविर में आगरा कॉलेज से कैडेट तौफीक, रणजीत, आकाश, दीक्षा, नितिन, वैष्णवी सहित कुल 38 कैडेट्स ने सहभागिता की। उक्त जानकारी डिप्टी कैम्प कमांडर, फ्लाइंग ऑफिसर नितेश शर्मा द्वारा प्रदान की गई।
_________________________________________
मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी और  अन्तिम प्रकाशन 06 मार्च को
लखनऊ, 30 दिसम्बर। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की घोषित तिथियों में संशोधन करते हुए नई तिथियां जारी कर दी गई है। 
संशोधित तिथियों के अनुसार अब मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी, 2026 को किया जाएगा। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 06 जनवरी से 06 फरवरी, 2026 तक निर्धारित की गई है। 
06 जनवरी से 27 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण, गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 मार्च, 2026 को किया जाएगा।
_________________________________________
नववर्ष पर दवा प्रतिष्ठान खुले रखेंगे
आगरा, 30 दिसम्बर। आगरा रिटेल कैमिस्ट एसोसिएशन की आज एक बैठक दिल्ली गेट स्थित कार्यालय पर हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नव वर्ष के आगमन पर संपूर्ण रिटेल दवा व्यापारी मरीजों के हित में अपने अपने दवा प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से खुले रखेंगे। बैठक में अध्यक्ष डॉ आशीष ब्रह्मभट्ट, महामंत्री राजीव शर्मा, संस्थापक श्याम तिवारी, कोषाध्यक्ष सतीश पाठक, वीरू भाई ,कपिल बंसल मौजूद थे।
_________________________________________
स्प्री योजना व न्यू एमनेस्टी स्कीम पर सेमिनार
आगरा, 30 दिसम्बर। सिकंदरा स्थित डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज में कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा स्प्री योजना एवं नवीन एमनेस्टी योजना के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में उपनिदेशक अनीता सुरेश DCFLI के चेयरमैन पूरन डावर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य नियोजकों एवं उद्योग प्रतिनिधियों को स्प्री योजना एवं न्यू एमनेस्टी स्कीम 2025 के उद्देश्यों, लाभों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी देना रहा, ताकि अधिक से अधिक कर्मचारी एवं नियोजक इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। कार्यक्रम का प्रबंधन डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज के एचआर हेड राजीव मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।
_________________________________________
वाजपेयी के योगदान को याद किया
आगरा, 30 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अवधपुरी में सम्मेलन का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, उनके राजनीतिक जीवन और राष्ट्र निर्माण में दिए गए ऐतिहासिक योगदान को याद किया। ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया। 
भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। सम्मेलन में पूर्व मंत्री डॉ. रामबाबू हरित, इंद्रजीत आर्य, हेमंत भोजवानी, शिवाजी मंडल अध्यक्ष देवेश पचौरी, सुभाष मंडल अध्यक्ष राजू कुशवाहा, केशव मंडल अध्यक्ष राजेश प्रजापति उपस्थित रहे।
_________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments