छात्राओं ने पीट डाला छात्र को, साथी छात्रा को कर रहा था लगातार परेशान!
आगरा, 28 दिसंबर। साथी छात्रा को पीछा कर परेशान वाले एक छात्र की छात्राओं ने जमकर पिटाई लगा दी। यह घटना थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में स्थित चीनी का रोजा इलाके में घटी।
खबरों के अनुसार, थाना खंदौली क्षेत्र के एक गांव की करीब आधा दर्जन स्कूली छात्राएं अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने के लिए चीनी का रोजा पहुंची थीं। सभी छात्राएं टेढ़ी बगिया स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती हैं। घूमने के दौरान अचानक उसी स्कूल का एक छात्र वहां पहुंच गया। छात्र को देखते ही ग्रुप में शामिल एक छात्रा रोने लगी। उसने आरोप लगाया कि उक्त छात्र उससे दोस्ती करने का दबाव बनाता है। दोस्ती से इनकार करने पर वह उसे ब्लैकमेल करता है और मानसिक रूप से परेशान करता है।
छात्रा के आरोप सुनते ही अन्य छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा और वे छात्र पर टूट पड़ीं और उसकी जमकर पिटाई कर दी। अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
हालांकि घटना के बाद छात्र और छात्राओं की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत दिए जाने की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। घटना भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments