मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज के मैदान पर दिखा बुजुर्ग क्रिकेटरों का उत्सव, अशोक कुमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, वंशिका रघुवंशी भी सम्मानित

आगरा, 28 दिसंबर। मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज के मैदान पर रविवार की सुबह से ही उत्सव का नजारा दिखा। यहां आयोजित बुजुर्गों के सालाना फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच में भाग लेने के लिए शहर ही नहीं, आसपास के जनपदों से भी पूर्व क्रिकेटर आए हुए थे।
मौका था विविध क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित जगवीर सिंह जैन स्मृति फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच का। 50-60 से लेकर 80 वर्ष तक के खिलाड़ियों की दो टीमें मैदान में थीं। एक टीम को कांत बाबा एकादश और दूसरी को पोदी कप्तान एकादश नाम दिया गया। कड़ाके की सर्दी के बावजूद सभी में उत्साह देखते ही बनता था। मैच शुरू होने के साथ ही दर्शकों के रूप में बुजुर्ग खिलाड़ियों की भीड़ बढ़ती गई। सभी चाय, काफी और पकौड़ों के साथ मैच का लुत्फ उठा रहे थे। विविधा अकादमी के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी और सचिव मधुसूदन मिश्रा अतिथियों का स्वागत कर रहे थे। माइक संभाले पूर्व क्रिकेटर नवीन गोस्वामी सभी अतिथियों का परिचय देते चल रहे थे। पूरे समय उनकी कमेंट्री और अतिथियों से वार्तालाप चलता रहा। अनेक लोगों ने अपने संस्मरण भी सुनाए। मैच देखने के साथ ही बुजुर्ग खिलाड़ी अपने बीते दिनों की यादें भी ताजा कर रहे थे। 
मैच के दौरान अपने समय के धुरंधर खिलाड़ी विजय कपूर, रमन दीक्षित, राम कपूर, ओम सेठ, मंजीत सिंह, अनवर खान, समी उल्लाह, भारत भूषण गप्पी, बलदेव भटनागर, सुनील जैन, राजीव जैन, सतीश अरोड़ा, राजेंद्र शर्मा, अतुल चतुर्वेदी, अतुल सोलंकी, नईम खान, संजीव तिवारी, अशोक शर्मा, नरेंद्र सिंह, अमरीश आदि मौजूद रहे। सक्रिय पत्रकारिता के वरिष्ठतम खेल पत्रकार संजय तिवारी, अशोक सिंह के साथ ही मनोज मिश्रा और मुकेश उपाध्याय भी पूरे समय उपस्थित रहे।
मैच के दौरान दो स्पेशल अवॉर्ड दिए गए प्रॉमिसिंग प्लेयर वंशिका रघुवंशी को दिया गया। बुजुर्ग खिलाड़ी अशोक कुमार (टूंडला वाले) जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव कैलाशनाथ टंडन की स्मृति में लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान दिया गया। मैच के मुख्य अतिथि फिरोजाबाद के प्रदीप गुप्ता रहे। 
पारंपरिक मैच को कांत बाबा एकादश ने पांच विकेट से मैच जीत लिया। पोदी कप्तान एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 135 रनों का लक्ष्य रखा। जुबेर खान ने 26 रन बनाए, महेश 23, गौतम ने 18, विनय गिल ने 11 रन बनाए। कांत बाबा एकादश के बॉबी भारती ने 2 विकेट लिए, राजेंद्र सिंह हंस, संवीर, एन के यादव, प्रमोद, आशीष को 1-1 विकेट मिला। 
जवाब में कांत बाबा एकादश ने 16 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। सर्वेश भटनागर ने 40, विशाल 33, कपिल 29 रन बनाए। पोदी कप्तान एकादश के अजय और पराग को 2-2 विकेट मिले, एलन पीटर को एक विकेट मिला।
जमींदार प्रबल प्रताप सिंह, सूरज कुमार सिंह एवं विश्वनाथ सिंह की स्मृति में मैन ऑफ द मैच सर्वेश भटनागर, बेस्ट बैट्समैन विशाल, बेस्ट बॉलर अजय कर्दम, बेस्ट ऑलराउंडर का पुरस्कार जुबेरखान को मिला। मैच के अंपायर वकार अहमद और नील रहे। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments