मुनाफे का लालच देकर कारोबारी से एक करोड़ रुपये की ठगी!

आगरा, 28 दिसंबर। थाना सिकंदरा क्षेत्र में मुनाफे का लालच देकर एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है।
खबरों के अनुसार, कमला नगर निवासी कारोबारी आदित्य राज शर्मा मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उनके परिचित दुर्गेश ने पिछले अगस्त माह में उनसे संपर्क कर इलेक्ट्रॉनिक कारोबार में बड़े मुनाफे का झांसा दिया। खुद को बड़ा बिजनेसमैन बताने वाले दुर्गेश ने कुछ समय तक आदित्य का भरोसा जीता और फिर अपने साथी सोनू से मिलवाया, जो जयपुर का रहने वाला है और खुद को इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट का विशेषज्ञ बताता था। दोनों आरोपियों ने मिलकर दावा किया कि यदि निवेश करोगे तो कुछ ही समय में रकम दोगुनी-तिगुनी होकर वापस मिलेगी।
शुरू में दिखाई गई चमक-दमक और कथित कागज़ात के जाल में फंसकर पीड़ित ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के ज़रिए बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी। एक खाते में 19 लाख, 50 हजार रुपये और दूसरे खाते में लगभग 60 लाख रुपये भेजे गए, जबकि इसके अलावा कई बार नकद भी रकम दी गई। कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम दी गई।
प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपियों ने शुरुआती दौर में कुछ पैसे मुनाफे के नाम पर लौटाए। लेकिन जैसे-जैसे निवेश की राशि बढ़ती गई, भुगतान पूरी तरह बंद हो गया। जब आदित्य ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने नए-नए बहाने बनाकर और पैसा लगाने का दबाव डाला। इंकार करने पर उन्हें जान से मारने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकियां दी गईं।
पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने अपने कथित कारोबार से जुड़े जो दस्तावेज दिखाए थे, वे बाद में फर्जी और कूटरचित निकले। 
आदित्य ने जब थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्होंने न्यायालय का सहारा लिया। अदालत के आदेश पर आखिरकार थाना सिकंदरा में धोखाधड़ी, धमकी और साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments