कोहरे का कहर, स्ट्रैची ब्रिज पर ट्रक के नीचे फंसी दो बाइक, दोनों सवार घायल, बेलनगंज में ट्रक दुकान से टकराया

आगरा, 28 दिसंबर। शनिवार रात से पड़ रहे घने कोहरे के कारण देर रात दो सड़क हादसे हो गए। पहले हादसे में स्ट्रैची ब्रिज पर ट्रक ने दो बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दूसरे हादसे में एक अन्य बेकाबू ट्रक बेलनगंज में शौचालय की दीवार में टक्कर मारता हुआ दुकान में जा टकराया। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। इस दौरान कई वाहन ट्रक की चपेट में आने से बच गए।
स्ट्रैची ब्रिज पर पहला हादसा रात करीब 11.30 बजे हुआ। घने कोहरे में घाट की ओर से बेलनगंज की ओर जा रहे ट्रक ने सामने चल रही दो बाइक को टक्कर मार दी। दोनों बाइक ट्रक के नीचे आ गईं, चालक ने ब्रेक लगाए लेकिन तब तक आधे से ज्यादा बाइकों का हिस्सा ट्रक के नीचे फंस गया। ट्रक को बंद कर चालक फरार हो गए। इन बाइकों पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों युवकों को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। 
इस हादसे के थोड़ी देर बाद ही बेलनगंज चौराहे पर कोहरे के कारण एक अन्य ट्रक से कई वाहन चालक टकराने से बाल-बाल बच गए। बेकाबू ट्रक ने शौचालय की दीवार में टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक एक दुकान में जाकर टकरा गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। 
शनिवार रात से शुरू हुआ कोहरा रविवार की सुबह तक छाया रहा। पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे लोगों को सूर्य के दर्शन हुए। सुबह कोहरे की सफेद चादर के पीछे ताजमहल भी छिप गया। ऐसे में स्मारक का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों को इंतजार करना पड़ा। 
सुबह और देर रात कोहरा पड़ने की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान 20 व 7 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विज्ञान विभाग ने दो जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में नए साल की पहली सुबह कोहरे की चादर में लिपटी होने की संभावना बढ़ गई है। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments