Agra News: खबरें आगरा की.....

मिस दिवा सुप्रानेशनल बनी अवनी गुप्ता का सम्मान समारोह रविवार को 
आगरा, 27 दिसंबर। मिस दिवा सुप्रानेशनल बनी शहर की बेटी अवनी गुप्ता के सम्मान में रविवार को सिकंदरा के निकट एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। 
अवनी के माता-पिता अलका गुप्ता और नागेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि या सम्मान समारोह दोपहर दो बजे से होगा। उन्होंने बताया कि अवनी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रही है। कार्यक्रम में अवनी का मार्गदर्शन करने वाले लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।
________________________________________
स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप का शुभारंभ
आगरा, 27 दिसम्बर। कमला नगर स्थित संत निलय, श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर परिसर में भारतीय जैन संघटना द्वारा आयोजित दो दिवसीय “स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप” का शनिवार को शुभारंभ हुआ। 13 से 19 वर्ष आयु वर्ग की जैन समाज की बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आयोजित इस निःशुल्क कार्यशाला में सीमित 35 चयनित प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जैन संघटना उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रोहित जैन अहिंसा एवं प्रदेश सचिव सुरेंद्र कुमार जैन द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। 
उद्घाटन सत्र में आयोजकों ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सकारात्मक सोच का विकास करना है,जिससे वे आत्मनिर्भर, सशक्त एवं जागरूक नागरिक बन सकें। दिल्ली से पधारी प्रशिक्षक हेमंत जैन एवं पलक जैन ने आत्मविश्वास एवं व्यक्तित्व विकास विषय पर बालिकाओं को सकारात्मक सोच, लक्ष्य निर्धारण, स्वयं की पहचान तथा प्रभावी संवाद कौशल की विस्तृत जानकारी दी। संचालन मनोज जैन बाकलीवाल द्वारा किया गया।
________________________________________
228वीं जयंती पर ग़ालिब को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
आगरा, 27 दिसम्बर। मिर्ज़ा ग़ालिब की 228वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को ग्रैंड होटल के सभागार में भव्य बज़्म-ए-ग़ालिब का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शायरी, ग़ज़ल, शास्त्रीय संगीत और भावाभिव्यक्ति के माध्यम से ग़ालिब की अमर रचनाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मिर्ज़ा ग़ालिब के चित्र के सम्मुख कैलिफोर्निया से पधारी प्राची दीक्षित, डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास, डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा, एडीएम ई आज़ाद भगत सिंह, सुधीर नारायण एवं अरुण डंग द्वारा शमा रोशन कर किया गया। 
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक सुधीर नारायण एवं उनके साथी कलाकार कृतिका, हर्षित, अमन शर्मा, देश दीप, प्रीति, खुशी सोनी आदि ने मिर्ज़ा ग़ालिब की प्रसिद्ध ग़ज़लों की प्रस्तुति दी। नूपुर अकादमी के कलाकारों ने तीन ताल की बंदिश प्रस्तुत कर शास्त्रीय संगीत का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। वहीं सुश्री प्राची दीक्षित ने भावपूर्ण अभिव्यक्ति प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रोफेसर आन्शवना सक्सेना ने सुभाष सक्सेना के साथ- हर एक बात पर कहते हो तुम कि तू क्या है...ग़ज़ल की सशक्त प्रस्तुति दी। संचालन सुशील सरित ने, धन्यवाद ज्ञापन सुधीर नारायण ने किया।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments