अमेरिकी एनआरआई महिला से लूट करने वाला 25 दिन बाद पुलिस की गिरफ्त में
आगरा, 30 दिसम्बर। अमेरिका से आई एनआरआई महिला से टैक्सी में हुई बड़ी लूट की वारदात का थाना खंदौली पुलिस ने 25 दिन बाद खुलासा कर दिया। यह वारदात किसी एक आदतन, शौकिया और कुख्यात बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दी थी, जो पहले भी महिलाओं को निशाना बनाकर कई संगीन वारदात कर चुका है।
गौरतलब है कि विगत चार दिसंबर को एनआरआई महिला संजय प्लेस स्थित होटल से टैक्सी द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थीं। रास्ते में स्कूटी सवार दो युवकों ने टैक्सी चालक को गाड़ी पंचर होने का इशारा किया। चालक के रुकते ही मौका पाकर एक बदमाश ने महिला की गोद में रखा बैग लेकर फरार हो गया। बैग में पासपोर्ट, अमेरिकी वीज़ा, लगभग चार हजार अमेरिकी डॉलर, 20 हजार रुपये नकद, आईफोन व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि इसी गिरोह ने विगत 20 सितंबर को थाना खंदौली क्षेत्र में ऑटो में बैठी महिला से चाकू व पंच दिखाकर जेवरात और नकदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सोनू को अतुल होम्स के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, नकदी व एक पर्स बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments