होटल में छिपा था कर्जदार सर्राफा कारोबारी, पत्नी ने कोतवाली में लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
आगरा, 31 दिसम्बर। सोने-चांदी के भावों में लगातार तेज उतार-चढ़ाव के चलते कर्ज में डूबे लापता व्यापारी को पुलिस ने एत्मादपुर के एक होटल से ढूंढ निकाला। व्यापारी की पत्नी ने थाना कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने व्यापारी को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
दरअसल अधिकारियों के निर्देश पर थाना एत्मादपुर पुलिस ने नववर्ष से पूर्व क्षेत्र के होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। बुधवार की रात चेकिंग के दौरान क्षेत्र के देवाश पर्ल होटल में एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जिसने पूछताछ में अपना नाम अंकित अग्रवाल निवासी लेन गौशाला, पथवारी बेलनगंज आगरा बताया।
पुलिस को उसके दोनों फोन बंद मिलने पर संदेह हुआ तो फोन चार्ज कराकर उसकी पत्नी से बात की गई। पत्नी ने बताया कि उनके पति 28 दिसम्बर से लापता हैं, जिनकी गुमशुदी थाना कोतवाली में दर्ज है।
पुलिस को परिजनों ने बताया कि अंकित अग्रवाल सर्राफे का व्यवसाय करते हैं, उन पर कर्जा होने पर उधारी मांगने वालों से बचने के लिए यहां छिप गया होगा। पुलिस की सूचना पर परिजन थाने पहुंच गए, जहां अंकित को उनके सुपुर्द कर दिया गया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments