सेब का बाजार में सर्राफ के यहां से दस चांदी के कड़े ले भागे ग्राहक बनकर आए चोर! एक दबोचा
आगरा, 26 दिसम्बर। थाना कोतवाली के अंतर्गत सेब का बाजार में सर्राफे की दुकान से चांदी के दस कड़े चुराने वाले ग्राहकों के एक साथी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के दो कड़े भी बरामद किए।
खबरों के अनुसार, सेब का बाजार स्थित कमल ज्वैलर्स के यहां गुरुवार की शाम ग्राहक बन कर आए चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। शाम छह बजे पहले एक युवक चांदी का कड़ा खरीदने के लिए आया। कर्मचारी उसे कड़ा दिखा रहे थे तभी उसके चार साथी आ गए। सभी ने कर्मचारियों को झांसा देकर चांदी के कड़े चोरी कर लिए। एक व्यक्ति को कर्मचारियों ने कड़ा जेब में रखते हुए देख लिया। साथियों के साथ वह तेजी से दुकान से निकलकर भागा, जिस पर कर्मचारियों ने पीछा करते हुए शोर मचाया। आसपास के दुकानदारों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से चांदी के दो कड़े बरामद हुए। युवक को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई।
कमल ज्वैलर्स के प्रबंधक देवांश जैन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि दस चांदी के कड़े चोरी हुए। गिरफ्तार किए गए युवक का नाम शालू उर्फ खलीकउद्दीन निवासी नहरा गली नाई की मंडी बताया गया है। उसने पूछताछ में अपने साथियों के नाम, पते की जानकारी दी। इंस्पेक्टर कोतवाली भानुप्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments