मुख्यमंत्री से मिला चैंबर प्रतिनिधिमंडल, उद्योगों के विकास की मांग, सीईसी रिपोर्ट पर बताई आपत्ति

आगरा, 26 दिसम्बर। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर जिले में उद्योगों के विकास की मांग रखी। साथ ही सीईसी रिपोर्ट पर आपत्ति से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कि ताज संरक्षित क्षेत्र में उद्योगों के लिये सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत सीईसी रिपोर्ट पूर्व में ताज संरक्षित क्षेत्र हेतु पारित किये गये सुप्रीम कोर्ट के आदेश को संज्ञान न लेते हुए तैयार की गयी है। यह रिपोर्ट औचित्यहीन है तथा ताज संरक्षित क्षेत्र के विकास व रोजगार में बाधक है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ताज संरक्षित क्षेत्र हेतु तय किये गये मानकों को ही यथावत रखा जाये। 
प्रतिनिधिमंडल ने आगरा को स्पेशल इकनोमिक जोन घोषित करने की मांग रखते हुए कहा कि इससे उद्योगों को उत्पाद की लागत में कमी आयेगी और जिला प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में अपना स्थान बना सकेगा। इसके अलावा आईटी सिटी की स्थापना हेतु आगरा बहुत ही उपयुक्त शहर है क्योंकि सड़क, रेल एवं हवाई मार्ग की कनेक्टिविटी बहुत ही बेहतर है। प्रतिनिधिमंडल ने यूपीसीडा द्वारा एक जनवरी 2025 से लिये जा रहे शुल्क को भी अप्रासंगिक बताया। साथ ही पर्यटन उद्योग के संबंध में भी सुझाव दिए। 
प्रतिनिधिमंडल में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्षद्वय संजय कुमार गोयल व विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सदस्य राजेन्द्र कुमार अग्रवाल शामिल थे। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments