जरूरी जानकारी: क्या है SIR? कैसे भरें अपना मतदाता गणना पत्र?? कैसे लें बीएलओ की मदद!!
आगरा, 25 नवम्बर। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांट रहे हैं और उनसे अपडेटेड जानकारी एकत्र कर रहे हैं। गणना प्रपत्र के प्रथम भाग में मतदाता का नाम, ईपीआईसी संख्या, भाग संख्या, क्रम संख्या, विधानसभा क्षेत्र का नाम व फोटो पहले से ही मुद्रित है। मतदाता अपने और परिजनों का साल 2003 की मतदाता सूची से संबंधित रिकॉर्ड भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर देख सकते हैं।
जो मतदाता गणना प्रपत्र सही तरीके से भरकर BLO को वापस करेंगे, उनके नाम आलेख्य निर्वाचक नामावली में शामिल किए जाएंगे।
BLO एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखेगा, जबकि दूसरी प्रतिलिपि पर हस्ताक्षर कर मतदाता को दे दी जाएगी। साल 1951 से 2004 तक कुल आठ बार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) हो चुका है। प्रदेश में अंतिम पुनरीक्षण 2003 में हुआ था। प्रवासन, मृतकों के नाम हटाने में त्रुटि, एक व्यक्ति का नाम विभिन्न स्थानों पर दर्ज होना और विदेशी नागरिकों के नाम सूची में शामिल होने जैसे मामलों को सुधारने के लिए यह पुनरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मतदाता फॉर्म के विकल्प
अभियान के दौरान मतदाता फॉर्म 6 (नया नाम जोड़ने के लिए), फॉर्म 7 (नाम हटाने के लिए), फॉर्म 8 (सुधार के लिए) और फॉर्म 8A (स्थान परिवर्तन के लिए) भरे जा सकते हैं। ये सभी फॉर्म BLO के पास जमा किए जा सकते हैं। इसके साथ ही मतदाता इन्हें घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल voters.eci.gov.in अथवा Voter Helpline App के माध्यम से भी भर सकते हैं। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान में प्रत्येक मतदाता को स्वयं से संबंधित गणना प्रपत्र को सही से भरकर हस्ताक्षर करने के बाद 4 दिसंबर तक अपने मतदेय स्थल के बीएलओ को उपलब्ध कराना है।
क्या है EPIC?
Electors Photo Identity Card नंबर मतदाता की पहचान संख्या है, जो वोटर आईडी कार्ड में फोटो के ऊपर अंकित रहती है।
कैसे करें शुरुआत
वर्ष 2003 में तैयार मतदाता सूची में अपना या अपने संबंधी का विवरण खोजने के लिए वेब पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाएं, Search Your Name in Last SIR पर क्लिक करें, Search by Elector Details टैब पर जाएं और ऐसा कर अपने या अपने संबंधी की डिटेल्स आसानी से खोज सकते हैं।
यदि वर्ष 2002-2004 की अवधि में मतदाता भारत के किसी अन्य राज्य में रहा हो तो उस राज्य में उस अवधि में संपन्न हुए SIR के बाद तैयार मतदाता सूची भी उपर्युक्त वेब पोर्टल पर उपलब्ध है एवं उसे वहाँ से देखा जा सकता है। गणना प्रपत्र को उपर्युक्त वेब पोर्टल पर ही ऑनलाइन भी भरने की सुविधा उपलब्ध है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) फॉर्म ऑनलाइन voters.eci.gov.in पर उपलब्ध है। जहाँ आप EPIC नंबर, फोटो अपलोड करें और ई-साइन सहित अन्य जरुरी डिटेल्स भरकर फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स की बात करें तो इसमें आधार, आयु व पता प्रमाण, फोटो और वोटर आईडी आदि शामिल है।
Book a call with your BLO
मतदाता उपरोक्त पोर्टल पर जाकर अपना एपिक नंबर दर्ज कर अपने BLO का नाम व फ़ोन नंबर पता कर सकते हैं। पोर्टल के माध्यम से Book a call with your BLO सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने पर आपके क्षेत्र के BLO को यह नोटिफिकेशन जाता है कि आप उससे बात करना चाहते हैं एवं आपका नाम व मोबाइल नंबर BLO App पर प्रदर्शित होता है। मतदाता द्वारा बात करने की इच्छा जताने पर 48 घंटे के भीतर मतदाता को BLO द्वारा कॉल बैक की जाएगी।
टेलीफ़ोन की हेल्पलाइन भी उपलब्ध
मतदाताओं की सुविधा के लिए टेलीफ़ोन की हेल्पलाइन भी उपलब्ध है। जनपद के एसटीडी कोड के साथ 1950 डायल करने पर घंटी उस जनपद के जनपद सम्पर्क केंद्र पर जाती है। मतदाताओं द्वारा फोन करने पर ज़िला संपर्क केंद्र पर बैठे कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया जाता है एवं उनकी शिकायत दर्ज की जाती है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं नगर आयुक्तों को नगरीय इलाकों में अधिक से अधिक हेल्प डेस्क संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। कॉन्टैक्ट सेंटर एवं हेल्प डेस्क पर SIR प्रक्रिया से पूर्णतया भिज्ञ एवं प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती के भी निर्देश दिए गए हैं।
वोटर लिस्ट में SIR क्या है?
चुनाव से पहले जब भी ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) या SIR टीम घर पर आती है, कई लोगों के मन में तुरंत चिंता पैदा हो जाती है... ये लोग क्यों आए हैं? क्या कोई दिक्कत है? लेकिन असलियत इससे बिल्कुल अलग है। SIR यानी Special Inquiry Report चुनाव आयोग की एक सामान्य और जरूरी प्रक्रिया है, जिसमें आपके वोटर रिकॉर्ड की सही जानकारी की जांच की जाती है। इससे आपका नाम वोटर लिस्ट में सही तरीके से दर्ज रहता है और किसी तरह की गलती नहीं होती।
चुनाव आते ही वोटर लिस्ट अपडेट होना जरूरी होता है ताकि हर योग्य नागरिक अपना वोट डाल सके।
इसी प्रक्रिया को मजबूत और पारदर्शी बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग (ECI) हर साल Special Summary Revision करता है। इसी दौरान घर-घर जाकर जो टीम वेरिफिकेशन करती है, उसे ही SIR टीम कहते हैं।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments