पहल गुप्ता और इनाया फातिमा ने जीती यूपी टेबल टेनिस
आगरा, 25 नवम्बर। इंडियन टेबल टेनिस अकादमी इंडोर स्टेडियम, नोएडा में 23नवम्बर को संपन्न हुई 72वीं ‘स्टैग ग्लोबल’ यू.पी. स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप के कैडेट बालिका वर्ग में पहल गुप्ता और हॉप्स बालिका वर्ग में इनाया फातिमा यू पी स्टेट चैंपियन बनीं।
जिला टेबल टेनिस संघ की सचिव डॉ अलका शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुरुष वर्ग सेमीफाइनल में दिव्यांश श्रीवास्तव (लखनऊ) ने मौलिक चतुर्वेदी (आगरा) को 11-7, 11-6, 11-9 से हराया।
यूथ बॉयज़ (अंडर 19) सेमीफाइनल में आद्वित गुप्ता (कानपुर) ने मौलिक चतुर्वेदी (आगरा) को 11-8, 6-11, 6-11, 11-6, 11-4 से हराया। यूथ गर्ल्स (अंडर 19) फाइनल में अवनि त्रिपाठी (गाज़ियाबाद) ने वान्या बंसल (आगरा) को 11-8, 11-9, 11-7 से हराया।
जूनियर बॉयज़ (अंडर 17) फाइनल में गरव सिंगला (गौतम बुद्ध नगर) ने केशव खंडेलवाल (आगरा) को 7-11, 11-9, 13-11, 4-11, 11-7 से हराया। सब-जूनियर बॉयज़ (अंडर 15) सेमीफाइनल में लक्षय कुमार (लखनऊ) ने केशव खंडेलवाल (आगरा) को 6-11, 11-9, 12-10, 9-11, 11-3 से हराया।
सब-जूनियर गर्ल्स (अंडर 15) क्वार्टर फाइनल में स्वास्ति चंद्रा (लखनऊ) ने अंकिशा मिश्रा (आगरा) को 11-7, 11-7, 11-5 से हराया। अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) ने पहल गुप्ता (आगरा) को 11-8, 11-5, 11-7 से हराया। कैडेट गर्ल्स (अंडर 13) फाइनल में
पहल गुप्ता (आगरा) ने अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) को 11-9, 10-12, 11-9, 8-11, 11-9 से हराया।
हॉप्स गर्ल्स (अंडर 11) फाइनल में इनाया फ़ातिमा (आगरा) ने अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) को 5-11, 12-10, 11-9, 11-8 से हराया।
पुरुष युगल (फाइनल) में दिव्यांश श्रीवास्तव एवं आशुतोष कुमार (लखनऊ) ने मौलिक और श्री सारस्वत (आगरा) को 11-5, 11-9, 11-13, 11-4 से हराया।
खिलाड़ियों के कोच सौरभ पोद्दार, सुदर्शन प्रभाकर, गौरव रावत, ध्रुव गुप्ता थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments