बड़ी खबर: दिल्ली में लाल किले के निकट कार में धमाका, आठ लोगों की मौत, दो दर्जन घायल, देशभर में हाई अलर्ट
नई दिल्ली, 10 नवम्बर। राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो रेल स्टेशन में सोमवार की शाम को एक कार में हुए भीषण धमाके में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है। न्यूज चैनल "आज तक" ने आठ लोगों के मारे जाने की खबर दी। चैनल के अनुसार करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के बाद एनआईए और एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया है। राजधानी समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
खबरों के अनुसार, यह धमाका सायं करीब 6.55 बजे एक ईको कार में हुआ। धमाके से कई अन्य कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। कई दुकानों को भी नुकसान पहुंचा।
सूचना पर दमकल की कुल सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'मैं गुरुद्वारे में था जब मैंने एक तेज आवाज सुनी। हम समझ ही नहीं पाए कि वह क्या थी, वह इतनी तेज थी। आस-पास खड़े कई वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।'
लाल किला क्षेत्र दिल्ली के सबसे ज्यादा व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाके में शामिल है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास खड़ी एक कार में विस्फोट की सूचना मिली, जिसके बाद आसपास खड़ी तीन से चार गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं।
_________________
Post a Comment
0 Comments