राष्ट्रीय युवा खेल प्रतियोगिता में हरियाणा बना ओवरऑल चैंपियन, मेजबान यूपी रनरअप

आगरा, 10 नवम्बर। ताज नगरी में आठ से 10 नवंबर तक खेलों का महा उत्सव आयोजित किया गया, जिसमें छह राज्यों से चुनकर आए खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने- अपने राज्यों को गौरवान्वित किया। 
युवा खेलकूद महासंघ के सचिव संतोष सिंह तरेटिया ने बताया कि रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुए समापन में खिलाड़ियों ने डेमोस्ट्रेशन भी किया। एस.आर.एन इंटरनेशनल, सिरौली, होली लाइट स्कूल एवम् स्प्रिंडल  क्रिकेट अकादमी आदि में हुई इस प्रतियोगिता में देशभर के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स और ताइक्वांडो आदि खेल शामिल थे।
सबसे अधिक मामले मेजबान उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मध्य देखने को मिले। हरियाणा ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक अर्जित कर ओवरऑल खिताब हासिल किया। मेजबान उत्तर प्रदेश को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा। 
हरियाणा के खिलाड़ियों ने क्रिकेट, कबड्डी (सब जूनियर), एथलेटिक्स (ट्रिपल जम्प), में गोल्ड मेडल जीता। उत्तर प्रदेश ने फुटबॉल, क्रिकेट (जूनियर), ताइक्वांडो (-45 कि.ग्रा.भार वर्ग) में गोल्ड मेडल तथा एथलेटिक्स में सिल्वर और बैडमिंटन मे ब्रोन्ज़ मेडल प्राप्त किया। राजस्थान ने कबड्डी और एथलेटिक्स मे 1-1 गोल्ड और फुटबॉल, बैडमिंटन मे 1-1 सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
प्रतियोगिता पर्यवेक्षक राहुल खरात, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य प्रदीप रावत और दीपू ने सभी खिलाडियों को बधाई दी।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments