भाजपा ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर मना जश्न, नेताओं ने कहा- बिहार में सुशासन की जीत

आगरा, 14 नवम्बर। बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए भारी बहुमत से जीत होने पर शुक्रवार को यहां जयपुर हाउस स्थित भाजपा ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर जश्न मनाया गया। ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर आकर्षक आतिशबाजी भी की गई एवं ढोल, नगाड़े पर नृत्य कर जीत का जोरदार तरीके से जश्न मनाया गया।
इस दौरान विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल, विधायक डॉ जी एस धर्मेश, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रशांत पोनिया, पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, हेमंत भोजवानी समेत, अनिल सारस्वत, पार्षद शरद चौहान, पार्षद प्रवीणा राजावत समेत अनेक कार्यकर्ता जश्न में शामिल हुए। 
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने एक बयान में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में विकास की जीत हुई है, जन कल्याण की भावनाओं की जीत हुई है । सामाजिक न्याय की जीत हुई है। यह परिणाम गृह मंत्री अमित शाह की दूरदर्शी रणनीति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के प्रति जनता के दृढ़ विश्वास का प्रतीक है।
एक अन्य बयान में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि बिहार की जनता ने जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार व झूठ-फरेब की राजनीति को पराजित कर राष्ट्र हित में अच्छी शुरुआत की है।
एमएलसी एवं प्रदेश मंत्री भाजपा विजय शिवहरे ने कहा कि यह विजय केवल एक दल या गठबंधन की नहीं, बल्कि बिहार के हर नागरिक की आशाओं, अपेक्षाओं, परिश्रम और विकास की मजबूत इच्छा का परिणाम है।
उधर फतेहाबाद में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की जीत पर मिष्ठान्न वितरण किया।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments